पानी के लिए महकमे पर मटका फोड़ प्रदर्शन कर चुके कबीर नगर निवासी

जासं, अंबाला शहर : कबीर नगर में पानी की समस्या नई नहीं है बल्कि स्थानीय निवासी इससे पहले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 01:37 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 01:37 AM (IST)
पानी के लिए महकमे पर मटका फोड़ प्रदर्शन कर चुके कबीर नगर निवासी
पानी के लिए महकमे पर मटका फोड़ प्रदर्शन कर चुके कबीर नगर निवासी

जासं, अंबाला शहर : कबीर नगर में पानी की समस्या नई नहीं है बल्कि स्थानीय निवासी इससे पहले जलापूर्ति विभाग पर जाकर मटका फोड़ प्रदर्शन तक कर चुके हैं। 21 अप्रैल 2017 को कबीर नगर के लोग वाहनों में भरकर जलापूर्ति कार्यालय मॉडल टाउन पर पहुंचे थे। जहां महिलाओं ने महकमे के दरवाजे पर मटके फोड़ अफसरों को आड़े हाथों लिया था। तब भी यही समस्या थी। चार महीने तक ट्यूबवेल ठप पड़ा होने से परेशान लोगों ने महकमे पर प्रदर्शन किया था। महत्वपूर्ण यह है कि डेढ़ साल बाद भी महकमा न तो ठप पड़े ट्यूबवेल को चलवा पाया है और न ही नए ट्यूबवेल के लिए जगह तलाश पाया है। अब कबीर नगर व जसमीत नगर की जलापूर्ति प्रताप नगर की तरफ से जोड़ी हुई है।

कबीर नगर से प्रताप नगर तक की पेयजल लाइन बेहद पुरानी है जिसकी सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया गया। इस पाइप लाइन में निकासी नालों व नालियों का पानी रिस रहा है। जिससे लोग परेशान हैं। वहीं, हैंडपंप का पानी भी जहरीला हो चुका है जो पीने लायक नहीं बचा है। जबकि इस इलाके में सैकड़ों परिवार रहे हैं। जब भी यहां हालात बिगड़ते हैं तब अफसर यहां पानी के टैंकर भेजकर मामला शांत करा देते हैं लेकिन इसका स्थायी हल आज तक नहीं निकाला गया। लोगों के लिए पीने योग्य पानी पीने की जंग सुबह ही शुरू हो जाती है और देर रात तक जारी रहती है।

chat bot
आपका साथी