सेना के जवान के घर से जेवरात व 1.30 लाख कैश चोरी

सेना में हवलदार पद पर तैनात सुबोध के घर से चोरों ने जेवरात व नकदी चुरा ली। सुबोध की बरेली में है पोस्टिग है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:33 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:33 AM (IST)
सेना के जवान के घर से जेवरात व 1.30 लाख कैश चोरी
सेना के जवान के घर से जेवरात व 1.30 लाख कैश चोरी

- सेना में हवलदार पद पर तैनात हैं सुबोध, बरेली में है पोस्टिग, पड़ोसियों ने दी थी चोरी की सूचना

जागरण संवाददाता, अंबाला: चोरों ने सैनिक विहार में सेना के हवलदार के घर के ताले तोड़कर जेवरात व कैश चोरी कर लिया। थाना महेश नगर पुलिस को दी शिकायत में आरती पांडेय ने बताया कि वे सैनिक नगर में बने अपने मकान में रहती हैं। वे अपने गांव बाघरा जिला समस्तीपुर बिहार में गईं थीं, जबकि उनके पति सेना में हवलदार हैं और बरेली में पोस्टिड हैं। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी ने 15 जुलाई को फोन कर बताया कि उनके घर पर चोरी हो गई है। वे 21 जुलाई को अपने गांव से अंबाला आईं। इस दौरान जब देखा तो पाया कि चोरों ने घर के ताले व दरवाजे तोड़ रखे हैं। चोरों ने उनके घर से जेवरात सहित चांदी का बिस्कुट, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, नेपाली खुखरी आदि चोरी किया है। इसके अलावा चोरों ने घर से करीब 1 लाख 30 हजार रुपये कैश भी चोरी किए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

साइंस लैब में तोड़फोड़, कीमती सामान चुराया

नारायणगढ़ : थाना नारायणगढ़ पुलिस ने खानपुर लबाना स्थित राजकीय उच्च विद्यालय की प्रिसिपल संजीवपाल कौर गिल की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि 21 जुलाई की रात को चोर स्कूल की साइंस लैब का पिछला दरवाजा तोड़कर भीतर घुस आए। चोरों ने साइंस लैब में कांच का सामान व अन्य उपकरणों को तोड़ दिया। इसके अलावा चोरों ने दो पंखे, एक सिलिडर, पांच मैथ्स किट सहित अन्य कीमती सामान चोरी किया है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी