जशनदीप सिंह रंधावा ने संभाला अंबाला एसपी का कार्यभार

आइपीएस जशनदीप सिंह रंधावा ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वह सोनीपत में एसपी थे। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार तथा अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:00 AM (IST)
जशनदीप सिंह रंधावा ने संभाला अंबाला एसपी का कार्यभार
जशनदीप सिंह रंधावा ने संभाला अंबाला एसपी का कार्यभार

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : आइपीएस जशनदीप सिंह रंधावा ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वह सोनीपत में एसपी थे। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार तथा अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस में सुरक्षा के लिए जो पीसीआर, मोटर साइकिल राइडर, डायल 112 से संबंधित गाड़ियां व नाके लगाए गए हैं, उनके कार्यो की समीक्षा करके उन्हें सुरक्षा की ²ष्टि से और भी प्रभावशाली बनाया जाएगा। साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जागरूकता ही साइबर क्राइम से बचने का एकमात्र उपाय है

महिला हेल्पलाइन व दुर्गाशक्ति से संबंधित पीसीआर को महिला विरुद्ध अपराधों में तुरंत सहायता प्रदान के लिए प्रभावशाली बनाया जाएगा। जिन स्थानों पर यातायात अवरुद्ध रहता है, उन कारणों का पता लगाकर योजनाबद्ध तरीके से त्रुटियों को दूर किया जाएगा। ------------------------

घर पर हमला करने के मामले में एसपी को दी शिकायत

जासं, अंबाला शहर : गांव बोह में घर पर हमला करने के मामले में लोगों ने एसपी से मुलाकात की। जिसमें एसपी को ज्ञापन सौंप आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। छावनी के बोह के लखबीर सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर रात साढ़े 11 बजे उसके भतीजे फुलजीत सिंह चीमा के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आरोपितों ने स्वजनों को जान से मारने की कोशिश की। इसके साथ घर में तोड़ फोड़ की। घर में खड़ी गाड़ी व घर में लगे कैमरों तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि उनके चाचा को देश की सेवा करते हुए वीर चक्र मिला था। मौके पर एसजीपीसी मेंबर हरपाल सिंह पाली, रणबीर सिंह, सुखदेव सिंह गोबिदगढ़, अमरीक सिंह जनेतपुर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी