अगले हफ्ते तक शुरू हो सकती है जम्मू-कटरा रोडवेज बस सेवा

जम्मू-कटरा जाने वाले यात्रियों के लिए अगले हफ्ते जम्मू-कटरा रोडवेज बस सर्विस शुरू हो सकती है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है इस सर्विस को चलाने के लिए मुख्यालय स्तर पर बातचीत शुरू हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 04:17 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 04:17 AM (IST)
अगले हफ्ते तक शुरू हो सकती है जम्मू-कटरा रोडवेज बस सेवा
अगले हफ्ते तक शुरू हो सकती है जम्मू-कटरा रोडवेज बस सेवा

फोटो-1 -कोरोना के बढ़ते केसों को देखेते हुए बंद पड़ी है यह सर्विस जागरण संवाददाता, अंबाला शहर :

जम्मू-कटरा जाने वाले यात्रियों के लिए अगले हफ्ते जम्मू-कटरा रोडवेज बस सर्विस शुरू हो सकती है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है इस सर्विस को चलाने के लिए मुख्यालय स्तर पर बातचीत शुरू हो चुकी है। इसमें तकरीबन सारी औपचारिकता पूरी हो चुकी है। अब केवल जम्मू परिवहन विभाग की तरफ से मंजूरी मिलनी बाकी है। मंजूरी मिलते ही अंबाला डिपो की तरफ से इस बस सर्विस को शुरू कर दिया जाएगा। वहीं लंबे रूट की इस बस सर्विस से डिपो के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। सवारियों को भी काफी लाभ मिलेगा। सबसे बड़ा लाभ माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वालों को होगा, जिन्हें अब माता दरबार तक पहुंचने के लिए ट्रेन या फिर बसों को बदल-बदल कर वहां तक पहुंचना पड़ रहा है। लॉकडाउन से पूर्व इस तरह जा रही थी बस

बता दें लॉकडाउन से पूर्व डिपो से दो बसें (अंबाला और जम्मू से) चलती थी। यह बस छावनी बस अड्डे से सुबह साढ़े चार बजे सवारियां लेकर चलती थी। इसी तरह जम्मू बस अड्डे से इसी समय बस अंबाला के लिए चलती थी। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलती थी। लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते केसों के बाद इस सर्विस को बंद कर दिया गया जिसे अब बहाल करने की कवायद तेज हो गई है। बता दें अभी तक अंतरराज्यीय मार्गो के खुलते ही अंबाला डिपो से शिमला, कुल्लू, मनाली, बैजनाथ, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तक बसें जाने लगी है। बता दें कि डिपो की 160 बसें ऑन रुट है जिनसे रोजाना करीब 12 लाख रुपए की आमदनी हो रही है। वर्जन :

जम्मू-कटरा बस सर्विस शुरू हो जाए तो डिपो व यात्री दोनों के लिए अच्छी बात होगी। इस रूट को लेकर काफी समय से बातचीत भी चल रही है। संभावना है अगले हफ्ते यह सर्विस शुरू हो सकती है।

कश्मीर सिंह, डीआइ, रोडवेज विभाग। ----------------------

chat bot
आपका साथी