भारत ने दुनिया को दिखाया योग का रास्ता : गोयल

अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल ने कहा कि भारत ने दुनिया को योग का महत्व बताया है। योग के सहारे कई बीमारियों को दूर कर सकते हैं। वे अंबाला शहर के सेक्टर दस स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग ले रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:25 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:25 AM (IST)
भारत ने दुनिया को दिखाया योग का रास्ता : गोयल
भारत ने दुनिया को दिखाया योग का रास्ता : गोयल

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल ने कहा कि भारत ने दुनिया को योग का महत्व बताया है। योग के सहारे कई बीमारियों को दूर कर सकते हैं। वे अंबाला शहर के सेक्टर दस स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। उन्होंने कहा कि योग हमें नकारात्मकता से सकरात्मकता की ओर ले जाने का काम करता है। मौके पर एडीसी जगदीप ढांडा, डा. राजेश कुमार, बीडीपीओ विकास, तहसीलदार मुनीष यादव, नवनीत कौर, संदीप सचदेवा, संजीव गोयल टोनी, गुरविन्द्र सिंह माणकपुर, मनदीप राणा, ध्रुव त्रिखा, अशोक कक्कड़, नीरू बाला आदि मौजूद रहे।

-------------- योग की विश्व भर में है धूम : हरपाल

जननायक जनता पार्टी के शहरी अध्यक्ष हरपाल सिंह कंबोज ने कहा कि विश्व भर में योग की धूम है। वे पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। योग हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। भागदौड़ भरी जिदगी में हमें तनाव से बचने के लिए योग को नियमित रूप से करना चाहिए। इस मौके पर आर्ट आफ लिविग से दिनेश जिदल, अमरेन्द्र कम्बोज, बीडीपीओ डा. दलजीत सिंह, आयुष इंचार्ज डा. शैफाली, डा. दर्शन कुमार, डा. ललित मोहन, जिला रेडक्रास सोसाइटी से कार्यक्रम अधिकारी मनोज सैनी, प्रदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।

----------------- खुद को स्वस्थ रखने के लिए किया योग

जासं, अंबाला: योग दिवस पर नागरिक मंच द्वारा पानी की टंकी के प्रांगण में बाबा रामदेव के योग शिक्षक राकेश ने योगाभ्यास करवाया। जिसमें वीके जैन प्रधान, प्रवीण शर्मा, महासचिव, वीके शर्मा, मास्टर आज्ञा पाल, अनिल वर्मा व अन्य साथियों ने भाग लिया। प्रधान जैन साहब ने निर्जला एकादशी के अवसर पर लस्सी का वितरण किया गया।

------------------- बच्चों ने योग में दिखाई रुचि

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सेवा समिति लिटिल एंजेल कांवेंट मछौंडा में लाइव योगा सेशन हुआ, जिसमें 200 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। इस लाइव सेशन के माध्यम से बच्चों को बताया गया कि योगा ही एक ऐसा जरिया है। जिससे हम अपने शरीर को स्वस्थ व निरोग रख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी