शहीदों के सम्मान में 8 अगस्त को छावनी में निकलेगी तिरंगा यात्रा

भाजपा द्वारा आयोजित शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा की रूप रेखा पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को सदर मंडल महामंत्री बीएस बिद्रा संजीव सोनी राजिदर अरोड़ा डा. दिनेश अग्रवाल कमल किशोर जैन सुभाष शर्मा प्रवेश शर्मा नीरू अग्रवाल ज्योति मीत व सुनीता कपूर की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:45 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:45 AM (IST)
शहीदों के सम्मान में 8 अगस्त को छावनी में निकलेगी तिरंगा यात्रा
शहीदों के सम्मान में 8 अगस्त को छावनी में निकलेगी तिरंगा यात्रा

जागरण संवाददाता, अंबाला : भाजपा द्वारा आयोजित शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा की रूप रेखा पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को सदर मंडल महामंत्री बीएस बिद्रा, संजीव सोनी, राजिदर अरोड़ा, डा. दिनेश अग्रवाल, कमल किशोर जैन, सुभाष शर्मा, प्रवेश शर्मा, नीरू अग्रवाल, ज्योति मीत व सुनीता कपूर की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। बिद्रा ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले यह शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा पूरे देश मे निकाली जा रही है और अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में यह यात्रा 8 अगस्त को सुबह 11 बजे छावनी के प्रमुख बा•ारो से निकाली जाएगी। शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकाल कर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि और शहीद सैनिको सम्मान देंगे। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज करेंगे। बैठक में आशीष अग्रवाल, अभिकांत वत्स, मनोज शर्मा, डा. दीपक आर्य, ओमप्रकाश सखूजा, सुमन राय, अशोक कुमार, गुरप्रीत भल्ला, सुशील शिवजी, राकेश, रजनीश गुप्ता, दीपक शर्मा, इंदरजीत सिंह, कुलदीप यादव, ममता रानी, बलजिदर कौर आदि मौजूद रहे।

------------------ पुलिस ने 22 मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा

जासं, अंबाला शहर : पंजाब की तरफ से 22 मवेशियों को लेकर अंबाला की तरफ आ रहे ट्रक को बलदेव नगर पुलिस ने पकड़ लिया। इस ट्रक में 15 बैल और सात गायों को ठूंस-ठूंस कर लदा हुआ था। पुलिस ने इस ट्रक को गोरक्षा दल के साथ मिलकर पकड़ा है। पुलिस ने मवेशियों को छुड़वा सुल्लर गोशाला भेज दिया गया, जबकि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक रक्षा दल व पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक पंजाब के राजपुरा से उप्र की तरफ जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने मनमोहन नगर में नाकाबंदी कर दी।

chat bot
आपका साथी