सकारात्मक सोच रखेंगे तो कोरोना को जरूर हरा देंगे : नवीन सैनी

संवाद सहयोगी नारायणगढ़ कोरोना को हराने के लिए दवाइयों के साथ-साथ अनुशासन और सकारा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:37 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:37 AM (IST)
सकारात्मक सोच रखेंगे तो कोरोना को जरूर हरा देंगे : नवीन सैनी
सकारात्मक सोच रखेंगे तो कोरोना को जरूर हरा देंगे : नवीन सैनी

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : कोरोना को हराने के लिए दवाइयों के साथ-साथ अनुशासन और सकारात्मक सोच जरूरी है। कुछ ऐसे ही हौसले के साथ नवीन सैनी की, जो एसडीएम नारायाणगढ़ कार्यालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत हैं। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वे होम आइसोलेशन रहे, जहां पर परिवार का साथ मिला, जबकि सोच सकारात्मक रखी और कोरोना को मात दे दी। इस दौरान एसडीएम डा. वैशाली शर्मा (जो खुद एमबीबीएस डाक्टर रहीं हैं) ने भी उनका हौसला बढ़ाया और गाइडलाइन की पालना करने का आह्वान किया।

नवीन सैनी ने बताया कि उनको सात अप्रैल को बुखार आया, जिस पर उन्होंने डाक्टर से दवा भी ली। दवा खाने के बाद भी आराम नहीं आया, जबकि बुखार लगातार 101 डिग्री तीन दिनों तक बना रहा। इस पर डाक्टर ने उनको कोविड टेस्ट करवाने की सलाह दी। जब टेस्ट कराया तो यह पॉजिटिव आ गया। वे होम आइसोलेशन में रहे और स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों की पालना करते रहे। इस दौरान उनकी पत्नी ऋतु सैनी ने घर को तो संभाला, जबकि उनका हौसला भी बढ़ाया। परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उनका मनोबल बढ़ाया। आइसोलेट होने क बाद डाक्टरों ने उनको दवाइयों सहित जिक, विटामिन सी, बी आदि दिया। बुखार उतर गया, जो सप्ताह भर 99 तक रहा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी गाइडलाइन दी जाती हैं, उनकी पालना इन दिनों अवश्य करें। यदि लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत कोविड टेस्ट करवाएं।

chat bot
आपका साथी