सक्रिय मरीजों का गिरा ग्राफ, तो रिकवरी दर 96.79 फीसदी तक पहुंचा

जागरण संवाददाता अंबाला शहर जिले में सक्रिय मरीजों का ग्राफ गिरने से रिकवरी दर 96.79 फी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:15 AM (IST)
सक्रिय मरीजों का गिरा ग्राफ, तो रिकवरी दर 96.79 फीसदी तक पहुंचा
सक्रिय मरीजों का गिरा ग्राफ, तो रिकवरी दर 96.79 फीसदी तक पहुंचा

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: जिले में सक्रिय मरीजों का ग्राफ गिरने से रिकवरी दर 96.79 फीसद तक पहुंच गया है। अंबाला में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। वर्तमान में 174 सक्रिय मरीजों को इलाज के लिए आइसोलेट किया है। जबकि पिछले महीने में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ने से रिकवरी दर नीचे पहुंच गई थी।

मालूम हो कि अंबाला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8844 तक पहुंच गई है। इसमें 8560 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। जिले में सितंबर में हर रोज करीब 150 से 200 कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे। ऐसे में संक्रित मरीजों की संख्या 500 से ज्यादा पहुंच गई थी। इस वजह से कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर 80.54 फीसद तक पहुंच गई थी। अंबाला में 7 सितंबर को 188 कोरोना संक्रमित मिले थे। इस दौरान 884 सक्रिय मरीजों को मुलाना मेडिकल कालेज, मिशन अस्पताल और होम आइसोलेट किए थे। ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर 80.54 फीसद तक पहुंच गई थी। लेकिन अक्तूबर में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ गिरता जा रहा है। वहीं वर्तमान में 10 से 20 कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इस संबंध में जिला महामारी नियंत्रक अधिकारी डा. सुनील हरि ने बताया कि जिले में सितंबर की तुलना में में कोरोना संक्रमित मरीजों क ग्राफ गिरा है। वहीं हर रोज कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट रहे थे।

chat bot
आपका साथी