अस्पताल का रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद, कोविड टेस्ट के लिए इमरजेंसी विडो पर लगी लाइन

जागरण संवाददाता अंबाला नागरिक अस्पताल छावनी में आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट में इलाज क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:57 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:57 AM (IST)
अस्पताल का रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद, कोविड टेस्ट के लिए इमरजेंसी विडो पर लगी लाइन
अस्पताल का रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद, कोविड टेस्ट के लिए इमरजेंसी विडो पर लगी लाइन

जागरण संवाददाता, अंबाला : नागरिक अस्पताल छावनी में आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट में इलाज कराने के लिए पंजीकरण केंद्र के 5 काउंटर अचानक बंद हो गए। रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद होने की वजह केबल में फाल्ट बताया जा रहा है। कोविड की जांच कराने पहुंचे मरीजों को इमरजेंसी से पर्ची बनवानी पड़ी। अचानक इमरजेंसी में पर्ची बनवाने वालों की लंबी लाइन लग गई और यह लाइन दोपहर बाद 3 बजे तक लगी रही। अस्पताल प्रबंधन ने बंद पड़े पंजीकरण काउंटर की सेवा शुरू करने के लिए तकनीकी जानकार को बुलाया। अभी गुरुवार को यहां समस्या हो सकती है।

नागरिक अस्पताल में मरीजों के इलाज और जांच के लिए आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) बिल्डिग के बाहरी हिस्से में पंजीकरण काउंटर बनाया गया है। पंजीकरण काउंटर पर एक साथ पांच ऑप्रेटर मरीजों के इलाज और जांच के लिए पर्ची बनवाते हैं। बुधवार को सुबह अचानक काउंटर पर लगे कंप्यूटर के केबल में फाल्ट आ गई। केबल में हुई फाल्ट की वजह से सभी कंप्युटर बंद हो गए और लोगों की भीड़ बढ़ती गई। कंप्यूटर ऑप्रेटर्स ने जानकारी डिप्टी मेडिकल सुप्रीटेंडेंट को दी। सूचना मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने तकनीकी जानकार को बुलाया, लेकिन देर सायं तक काउंटर की व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी थी। ओपीडी का पंजीकरण काउंटर बंद होने पर इमरजेंसी के विडो से कोविड की जांच के लिए पर्ची बनानी शुरू हुई। देखते देखते यहां पर्ची बनवाने वालों की लंबी लाइन लग गई। लोग करीब एक घंटे लंबी लाइन में लगने के बाद कोविड की जांच के लिए पर्ची मिल सकी। इसके बाद सैंपलिग के लिए पहुंचे लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। रजिस्ट्रेशन काउंटर के कंप्यूटर की केबल में दिक्कत आ गई थी। इस वजह से पर्ची बननी बंद हो गई थी, सूचना मिलने के बाद इंजीनियर को बुलाया गया, जिसे ठीक करा दिया गया है।

-डा. विनय गोयल, डिप्टी मेडिकल सुप्रिटेंडेंट छावनी।

chat bot
आपका साथी