सच्ची मित्रता ईश्वर का पवित्र उपहार : मनावत

कस्बा के एक निजी रिजार्ट के परिसर में गोबिद गोशाला के तत्वाधान में चल रहे श्रीमद्भागवत सप्ताह का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 08:10 AM (IST)
सच्ची मित्रता ईश्वर का पवित्र उपहार : मनावत
सच्ची मित्रता ईश्वर का पवित्र उपहार : मनावत

संवाद सहयोगी, बराड़ा : कस्बा के एक निजी रिजार्ट के परिसर में गोबिद गोशाला के तत्वाधान में चल रहे श्रीमद्भागवत सप्ताह का आयोजन हुआ। जिसमें प्रवचन क्रम को आगे बढ़ाते हुए पंडित श्याम मनावत ने कथा के सप्तम दिन सुदामा कृष्ण के प्रसंग की व्याख्या करते हुए बताया कि सच्ची मित्रता मानवीय जीवन में ईश्वरीय उपहार के समान है। कथा व्यास मनावत के द्वारा सुदामा कृष्ण के मित्रता के प्रसंग की भावूपर्ण व्याख्या को सुनकर भागवत प्रेमियों की आंखें नम हो गई। सुदामा की पत्नी सुशीला द्वारा अपने पड़ोस से चार मुट्ठी चावल मांग कर लाना और सुदामा द्वारा भगवान श्री कृष्ण को अर्पित करते हुए भावुक दृश्य के वर्णन से सभी धर्म प्रेमी भाव विभोर हो उठे। भगवान श्री कृष्ण ने अपने बचपन के निर्धन सहपाठी को आत्मीयता पूर्ण गले लगाकर हम सभी को मित्रता के बीच किसी भी प्रकार के भेदभाव का एहसास न करने का संदेश दिया। मुख्य यजमान दविन्द्र बंसल, सुशील जैन, सुखबीर पुंडीर, जय इन्द्र बतरा, श्रवण गोयल, नीरज शर्मा, प्रमोद जैन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी