आइटीआइ में शुरू हुआ हेल्प डेस्क, मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता अंबाला शहर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेशन 2020-21 के दाखिला के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:25 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:25 AM (IST)
आइटीआइ में शुरू हुआ हेल्प डेस्क, मिलेगा लाभ
आइटीआइ में शुरू हुआ हेल्प डेस्क, मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेशन 2020-21 के दाखिला के लिए हेल्प डेस्क का शुभारंभ नगराधीश आंचल भास्कर ने किया। नगराधीश की ओर से हेल्पडेस्क की स्थापना को दाखिला प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे दाखिला के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को लाभ होगा। इससे दाखिला के साथ-साथ उचित मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। प्रधानाचार्य भूपिद्र सिंह सांगवान ने कहा कि ध्यान दाखिला प्रक्रिया की अधिक से अधिक पब्लिसिटी एवं दाखिले के लिए गांव देहात के बच्चों को साइबर कैफे में जाकर काउंसिलिग में विभिन्न ट्रेड्स की च्वाइस भरने में होने वाली परेशानियों से बचाएगा। वहीं पैसे के नुकसान साइबर कैफे वालों की गलतियों के कारण आवेदकों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। काउंसिलिग मुफ्त की जाएगी तथा अभ्यर्थियों को संस्थान में उपलब्ध सभी ट्रेड्स, मशीनरी एवं लैब्स की जानकारी के साथ-साथ बाजार में उन ट्रेड की मांग के बारे में भी अवगत कराया जाएगा। कोई आवेदक संस्थान का भ्रमण करना चाहे तो उसे संस्थान में उपलब्ध सभी ट्रेडस का दौरा भी करवाया जाएगा। इस कार्य के लिए संस्थान में मुख्य रूप से एक टीम का गठन किया गया है। इस हेल्प डेस्क पर सप्ताह में सातों दिन 9 से 5 तक कार्य होगा, जिससे सभी आवेदक लाभान्वित होंगे। इस बार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कोपा ट्रेड का एक और यूनिट एससीवीटी स्कीम के तहत शुरू किया गया। रिलीज की गई सीट रिलीज के अनुसार संस्थान में लगभग 1140 दाखिले किए जाएंगे। फोटो - 40

-दाखिला प्रक्रिया की अधिक से अधिक पब्लिक सिटी एवं दाखिला के लिए गांव देहात के बच्चों को साइबर कैफे में जाकर काउंसिलिग में विभिन्न ट्रेड्स की चाइस भरने में होने वाली परेशानियों से बचाएगा।

- भूपिद्र सिंह सांगवान, प्रधानाचार्य, आइटीआइ।

chat bot
आपका साथी