कमरों की शोभा बढ़ा रही बार्बी डोल व डोरेमोन वाली अलमारियां

कमरों की सुंदरता को बढ़ाने में फर्नीचर अहम भूमिका निभाता है। अगर बात ब'चों के कमरों की करें तो सामान्य और एक रंग की जगह रंग- बिरंगी फर्नीचर ही जहन में आता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 08:00 AM (IST)
कमरों की शोभा बढ़ा रही बार्बी डोल व डोरेमोन वाली अलमारियां
कमरों की शोभा बढ़ा रही बार्बी डोल व डोरेमोन वाली अलमारियां

जागरण संवाददाता, अंबाला : कमरों की सुंदरता को बढ़ाने में फर्नीचर अहम भूमिका निभाता है। अगर बात बच्चों के कमरों की करें तो सामान्य और एक रंग की जगह रंग- बिरंगी फर्नीचर ही जहन में आता है। क्योंकि बच्चों को या तो ज्यादातर रंगबिरंगे कलर पंसद आते हैं या फिर कार्टून। इसका असर बाजारों में बिकने वाली अलमारियों में देखने को मिल रहा। ज्यादातर समय महज कार्टून में व्यस्त होने के कारण अब उनके फर्नीचरों में भी पसंदीदा कार्टून की झलक देखने को मिल रही है। कुर्सियों ही नहीं बल्कि बच्चों के सामान रखने की अलमारियों में कार्टून ¨प्रट आ रहे हैं। बच्चों की पहली पसंद बॉर्बी डोल व डोरेमोन ¨प्रट वाली अलमारियां है। जो दिखने में बेहद ही स्टाइलिश है। कमरे में रखते ही यह चार चांद लगा देती है। ऐसा नहीं कि केवल बच्चे ही अलमारियों का इस्तेमाल कर सकते हैं बल्कि हर वर्ग इसे इस्तेमाल कर सकता है। इसके अंदर भी एक से एक वैरायटियां बाजार में उपलब्ध है।

थ्रीडी ¨प्रट वाली अलमारियों की भरमार

लकड़ी की नहीं बल्कि इम्पोर्टड बोर्ड यानी एमडी बोर्ड से अलमारियां तैयार की जा रही है। इनकी पे¨स्टग की जरुरत नहीं होती। इनमें खासतौर पर थ्री डी ¨प्रट वाली अलमारियां पहली पंसद बनी हुई है। निशान सिनेमा रोड छावनी स्थित जय दुर्गा फर्नीचर मालिक मनोज ¨जदल ने बताया कि बच्चों में डिमांड के अनुसार अलमारियों का ट्रेंड बदलता जा रहा है। बच्चों की डिमांड को देखते हुए बॉबी डोल, स्पाइडर मैन, डोरेमोन आदि कार्टून वाली अलमारियां पंसद की जा रही है। छोटे से लेकर बड़े बच्चे तक भी इसे पसंद कर रहे हैं। अलमारियों के अलावा टेबल, कुर्सी भी पहली पसंद बन रहे हैं। जिसकी कीमत तीन हजार से शुरू होकर छह हजार रुपये तक रखी गई है। अलमारी की खरीददारी करने के लिए पहुंचे चिराग, निखिल, अनिल का कहना है कि कमरों में रखी हुई अलमारियों काफी अच्छी लगती है। कमरे के अंदर कार्टून वाली की कुर्सियां भी इसी के साथ तैयार की गई है।

chat bot
आपका साथी