एसडीएम ने गरीब लोगों को वितरित किए कंबल

सर्दी से बचाव के लिए गरीब और असहाय लोगों को कंबल का वितरण किया गया। एसडीएम अंबाला शहर गौरी मिढ्डा ने बस स्टैंड के पास रैन बसेरे के बाहर गरीबों को कंबल वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 08:43 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 08:43 AM (IST)
एसडीएम ने गरीब लोगों को वितरित किए कंबल
एसडीएम ने गरीब लोगों को वितरित किए कंबल

जागरण संवाददाता अंबाला: सर्दी से बचाव के लिए गरीब और असहाय लोगों को कंबल का वितरण किया गया। एसडीएम अंबाला शहर गौरी मिढ्डा ने बस स्टैंड के पास रैन बसेरे के बाहर गरीबों को कंबल वितरित किए गए। करीब 50 कंबल व गर्म वस्त्र लोगों को दिए गए। इस दौरान एसडीएम ने रैन बसेरे का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों से एसडीएम ने रैन बसेरे की जानकारी ली। बैड और यहां पर रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई। साथ ही व्यवस्था को सही करने के आदेश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम से एडवोकेट संजीव चौधरी ने मांग की है कि इस रैन बसेरे में यात्रियों को भी सुविधा दी जाए। क्योंकि दूर-दराज से लोग आते है। उनको सर्दी में कही ठिकाना नहीं मिल पाता। ऐसे में उनको तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एसडीएम ने आश्वासन दिया। इस मौके पर नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार, बाबू विक्रम आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी