15 को साढे़ पांच घंटे का मेगा ब्लॉक, बदला ट्रेनों का शेड्यूल

सरहिद-अंबा-सौरा सेक्शन पर रोपड़-भरतगढ़ स्टेशनों के बीच लो हाइट सब-वे के निर्माण कार्य के चलते मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। 15 दिसंबर को साढे़ पांच घंटे के मेगा ब्लॉक के करण ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। ट्रेनों को रोक-रोक कर रवाना किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 08:06 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 08:06 AM (IST)
15 को साढे़ पांच घंटे का मेगा ब्लॉक, बदला ट्रेनों का शेड्यूल
15 को साढे़ पांच घंटे का मेगा ब्लॉक, बदला ट्रेनों का शेड्यूल

जागरण संवाददाता, अंबाला: सरहिद-अंबा-सौरा सेक्शन पर रोपड़-भरतगढ़ स्टेशनों के बीच लो हाइट सब-वे के निर्माण कार्य के चलते मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। 15 दिसंबर को साढे़ पांच घंटे के मेगा ब्लॉक के करण ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। ट्रेनों को रोक-रोक कर रवाना किया जाएगा।

15 दिसंबर को ट्रेन नंबर 64515 अंबाला-नंगलडैम केवल रोपड़ तक ही जाएगी। ट्रेन संख्या 64516 नंगल डैम-अंबाला, रोपड़ और नंगलडैम-रोपड़ के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 64511 सहारनपुर-ऊना हिमाचल रोपड़ तक ही चलेगी। ट्रेन संख्या 64512 ऊना हिमाचल- रोपड़ और ऊना हिमाचल के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी। ट्रेन नंबर 64563 अंबाला- चंडीगढ़-अंब-सौरा के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 64514 अंबौर और अंबाला-चंडीगढ़ व अंबौर-चंडीगढ़ के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी।

chat bot
आपका साथी