हरियाणा में ब्लैक फंगस अधिसूचित रोग घोषित : विज

जागरण संवाददाता अंबाला राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कहा कि राज्य में ब्लैक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:57 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:57 AM (IST)
हरियाणा में ब्लैक फंगस अधिसूचित रोग घोषित : विज
हरियाणा में ब्लैक फंगस अधिसूचित रोग घोषित : विज

जागरण संवाददाता, अंबाला : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित किया गया है। इसके बाद इन मामलों का पता चलने पर डाक्टर्स को संबंधित सीएमओ को रिपोर्ट देनी होगी। अब राज्य के किसी भी सरकारी व निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस के मामले मिलने पर उसकी सूचना स्थानीय जिले के सिविल सर्जन अधिकारी (सीएमओ) को करनी होगी ताकि बीमारी की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जा सके। विज ने कहा कि बीमारी के उपचार के लिए पीजीआइएमएस रोहतक के वरिष्ठ चिकित्सक प्रदेश में कोरोना का इलाज कर रहे सभी डाक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग करेंगे और उन्हें ब्लैक फंगस के इलाज के संबंध में जानकारी देंगे।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में ब्लैक फंगस के प्रसार और उसकी रोकथाम को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी तैयारियां है, अगर कोरोना के नए केस इसी तरह आते रहे तो गांव गांव में हेल्थ टीम घर घर चेक करके पॉजिटिव मरीजों का इलाज करेगी। इसके लिए गांव स्तर पर सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में भी आइसोलेशन सुविधा दी जाएगी। ब्लैक फंगस को लेकर हुई चर्चा के बाद यह तय किया गया कि इसको हरियाणा में अधिसूचित कर दिया गया है। साथ ही सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यदि कहीं से कोई ब्लैक फंगस का केस सामने आता है तुरंत इसकी सूचना अपने सीएमओ को दें, ताकि तत्काल एहतियात कदम उठाए जा सके।

chat bot
आपका साथी