पुलिस चौकियों को किराये की बिल्डिग से जल्द मिलेगा छुटकारा, एसएचओ जमीन तलाश में जुटे

जिला की पुलिस चौकियों को किराये की बिल्डिग से जल्द छुटकारा मिल जाएगा। ऐसे में खुद की बिल्डिग हो इसके मद्देनजर संबंधित थाना एसएचओ जमीन की तलाश में जुट गए हैं। जमीन भी वहां तलाशने के लिए कहा गया जहां पर पहले से ही चौकी बनी हो।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:49 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:49 AM (IST)
पुलिस चौकियों को किराये की बिल्डिग से जल्द मिलेगा छुटकारा, एसएचओ जमीन तलाश में जुटे
पुलिस चौकियों को किराये की बिल्डिग से जल्द मिलेगा छुटकारा, एसएचओ जमीन तलाश में जुटे

सुरेश सैनी, अंबाला शहर

जिला की पुलिस चौकियों को किराये की बिल्डिग से जल्द छुटकारा मिल जाएगा। ऐसे में खुद की बिल्डिग हो इसके मद्देनजर संबंधित थाना एसएचओ जमीन की तलाश में जुट गए हैं। जमीन भी वहां तलाशने के लिए कहा गया जहां पर पहले से ही चौकी बनी हो। इसी लेकर महकमे ने कवायद तेज कर दी है। जमीन की तलाश होने के बाद महकमा अधिकारी भूमि का मुआयना करने के उपरांत बजट बनाया जाएगा। इसके बाद प्रपोजल को हेड क्वार्टर भेजा जाएगा। तब पुलिस चौकी की बिल्डिग का कार्य शुरू हो पाएगा। बता दें मौजूदा समय में जिला में नन्यौला, करधान, कालाअंब, पड़ाव व हाउसिग बोर्ड पुलिस चौकी सालों से किराये के भवन में चल रही हैं, लेकिन अब जल्द ही इन चौकियो की अपनी खुद की भी बिल्डिग होगी। ------------ कौन सी चौकी किस थाना के अंडर बता दें किराये की बिल्डिग में चल रही नन्यौला पुलिस चौकी नग्गल थाना, करधान पुलिस चौकी महेश नगर थाना, मोहड़ा पुलिस चौकी पड़ाव थाना, कालाअंब पुलिस चौकी नारायणगढ, हाउसिग बोर्ड पुलिस चौकी छावनी थाना के अंडर आती हैं। करधान चौकी को छोड़ अन्य चौकियां करीब 15 सालों से किराये की बिल्डिग में चल रही हैं। इनमें हाउसिग बोर्ड पुलिस चौकी के लिए सुभाष पार्क के पास पहले ही जमीन को तलाशा जा चुका है। ---------- इन थानों को भी मिलेगा किराये की बिल्डिग से मुक्ति बता दें छावनी में महेश नगर थाना और ट्रैफिक थाना दोनों भी सालों से किराये के भवन चल रहे हैं। इनमें महेश नगर थाना के लिए टांगरी नदी पार डीएवी रिवर स्कूल के पीछे दो एकड़ 88 लाख रुपए की लागत से खरीदी गई है। इसी जगह पर यह थाना बनाया जाएगा। जबकि ट्रैफिक थाना मोहड़ा चौकी में अस्थाई तौर पर चल रहा है लेकिन इस थाना के लिए गांव काकडू में जगह तलाशी जा रही है। यहीं पर दो एकड़ भूमि पर यह बड़ा थाना बनेगा जिसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी।

chat bot
आपका साथी