बाजारों में आड़े-तिरछे वाहन और अतिक्रमण दोनों जाम की बड़ी वजह

ट्विन सिटी के बाजारों में आड़े तिरछे खड़े व्हीकल खड़े होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:01 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:01 AM (IST)
बाजारों में आड़े-तिरछे वाहन और अतिक्रमण दोनों जाम की बड़ी वजह
बाजारों में आड़े-तिरछे वाहन और अतिक्रमण दोनों जाम की बड़ी वजह

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : ट्विन सिटी के बाजारों में आड़े तिरछे खड़े व्हीकल और अतिक्रमण यह दोनों जाम की बड़ी वजह बन रहे हैं। यह हालात अंबाला शहर के ही नहीं बल्कि छावनी के बाजारों में भी है। पार्किंग व्यवस्था न होने के चलते वाहन बाजार में खड़े होने से जाम तो लग ही रहा साथ ही निकलने में भी मुश्किल हो रही है। दोनों शहरों की शायद ही कोई जगह बची होगी जहां पर व्हीकल आड़े-तिरछे न खड़े हों। अधिकतर वाहन चालक ऐसे होते हैं जो दुकान के सामने ही व्हीकल को खड़ा कर देते हैं जिससे कई बार नौबत झगड़े तक आ जाती है। इनकी वजह से सबसे ज्यादा बुरे हालात

सिटी की बात करें तो कपड़ा मार्केट, दाल बाजार, सर्राफा बाजार, जगाधरी गेट मार्केट, सरर्कुलर रोड आदि जगहों पर अच्छी खासी मार्केट बनी है। ऐसे में यहां खरीदारी व दुकानदारों के वर्करों के दो पहिया वाहन दुकानों के बाहर खड़े रहते है। ऐसे जो दूसरे वाहनों के लिए समस्या पैदा कर रहे हैं। वहीं छावनी में सदर बाजार, राय मार्केट, गांधी मार्केट, बाजाजा बाजार, राम बाग रोड बाजारों में भी दो पहिया वाहन चालकों की वजह से जाम की स्थिति बन रही है। अतिक्रमण भी बन रहा बड़ी मुसीबत

इतना ही नहीं ट्विन सिटी के बाजारों में दो पहिया के अलावा अतिक्रमण भी बड़ी समस्या है। बाजारों में अतिक्रमण इतना बढ़ गया है निकलने के लिए भी जगह नहीं बची। दुकानदारों ने दुकानों के आगे सामान को इतना बढ़ा दिया है बड़ा वाहन तो क्या छोटा व्हीकल भी नहीं निकल पाता। कई बार पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

chat bot
आपका साथी