यूरिया खाद की ब्लैक मेलिग का दो आरोपित गिरफ्तार, एक के रिमांड पर

-दोनों आरोपित पंजाब के रहने वाले शंभू बॉर्डर से ट्रैक्टर-ट्राली व ट्रक ट्राला से लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:29 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:29 AM (IST)
यूरिया खाद की ब्लैक मेलिग का दो आरोपित गिरफ्तार, एक के रिमांड पर
यूरिया खाद की ब्लैक मेलिग का दो आरोपित गिरफ्तार, एक के रिमांड पर

-दोनों आरोपित पंजाब के रहने वाले, शंभू बॉर्डर से ट्रैक्टर-ट्राली व ट्रक ट्राला से लेकर जा रहे थे यूरिया खाद -मामला कृषि विभाग उप मंडल कृषि अधिकारी विरेंद्र सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ जागरण संवाददाता, अंबाला शहर :

यूरिया खाद की ब्लैक मेलिग करने के मामले में पकड़े गए आरोपित बंदी (मोगा पंजाब) निवासी हरदेव सिंह व जिला गुरदासपुर के गांव गुमन निवासी गुरमुख सिंह को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर है।

बता दें पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते वहां यूरिया खाद की कमी आने लगी है। ऐसे में किसानों को हरियाणा से ब्लैकमेल में महंगे दामों पर यूरिया खाद मंगवाना पड़ रहा है। कृषि विभाग के उपमंडल अधिकारी विरेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कुछ लोग ब्लैकमेलिग में अंबाला से पंजाब हरियाणा-पंजाब शम्भू बॉर्डर के रास्ते से यूरिया खाद लोड कर ले जा रहे हैं। इसके बाद टीम तैयार की गई। इसी दौरान एक ट्रॉली आई जिसमें यूरिया खाद कपड़े से ढका हुआ था। शक के आधार पर चेकिग की तो ट्रॉली में यूरिया के 150 बैग लोड मिले। यह ट्रॉली हरदेव सिंह की थी। इसके कुछ देर बाद ही एक ट्रक ट्राला आया उसे भी चेकिग के दौरान रोका गया तो चालक गुरमुख सिंह ने रेत लोड की बिल्टी की पर्ची दिखाई, परंतु जब ट्राला से तिरपाल हटाकर चेक किया तो उसमें यूरिया खाद के 50 बैग में उसमें मिले।

chat bot
आपका साथी