नेशनल टूर्नामेंट में पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल आल इंडिया फर्स्ट रही
जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: डीपीएस पब्लिक स्कूल, यमुनानगर में पांच दिवसीय सीबीएसई नेशनल टूर्नामेंट में पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र दिवांशु हुड्डा ने मिक्स डबल में गोल्ड मेडल हासिल किया। टूर्नामेंट में दुबई, कतर, कुवैत, यूएई, सऊदी अरब सहित आठ देश के 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
उनका पहला राउंड एसबीजे और हर्षिता (उड़ीसा) के साथ हुआ। इसमें उन्होंने 4-1 से जीत हासिल की। क्वार्टर फाइनल में उत्कर्ष अनन्या सोनीपत के साथ मैच हुआ, जो कि 4-0 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में दिल्ली के आदित्य और हेमा के साथ 4-0 के साथ जीतकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला दिल्ली के कनिष्ठ पारस से हुआ, जिसे उन्होंने 4-1 जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
डीपीएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र देकर इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। टीम के स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य और कोच कमल धालीवाल ने दिवांशु हुड्डा का स्वागत किया।