शहर के पार्क और सड़कों के किनारे की घास की छंटाई को मिली नई मशीन

जागरण संवाददाता अंबाला शहर नगर निगम को पार्क और सड़क किनारे की घास की छटाई के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:28 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:28 AM (IST)
शहर के पार्क और सड़कों के किनारे की घास की छंटाई को मिली नई मशीन
शहर के पार्क और सड़कों के किनारे की घास की छंटाई को मिली नई मशीन

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : नगर निगम को पार्क और सड़क किनारे की घास की छटाई के लिए नई मशीन मिली है। मशीनों से घास की छटाई होगी, तो शहर भी सुंदर बनेगा। इसमें एक हैज कटर और दो बुश कटर मशीन मिली है। बता दें कि शहर में निगम के करीब 120 पार्क हैं। पार्क में बच्चों के लिए झूले और बुजुर्गो के लिए बेंच लगी है। वहीं पार्क के सुंदरीकरण के लिए हरियाली भी लगाई जाती है। पार्को की देखभाल नहीं होने से घास बड़ी हो जाती है। इस वजह से पार्को की सुंदरता कम होने लगती है। वहीं सड़क और नालों के किनारे झांडियां खड़ी हो जाती है। इन झांड़ियों की हैज कटर मशीन से छंटाई की जाती है। इसलिए शहर को सुंदर बनाने के लिए निगम नई मशीने खरीदी हैं। इसमें एक हैज कटर और दो बुश कटर मशीन खरीदी हैं, जो शहर में घास की छटाई का काम करेगी। इस संबंध में मुख्य सफाई निरीक्षक ने बताया कि मशीनों से पार्क और सड़क किनारे की घास को काटने का काम किया जाएगा। इससे पार्क और शहर की सुदंरता बढ़ेगी। दो रोड स्वीपर मशीन भी मिली थी

नगर निगम को कोरोना काल में ही दो रोड स्वीपर मशीन मिली है। रोड स्वीपर मशीन से सड़क की सफाई का काम किया जाता है। इसके लिए नगर निगम की टीम सुबह में सड़कों की सफाई करने का काम करती है। वहीं कोरोना काल में मुख्य बाजारों को सैनिटाइज करने का काम भी करती है।

chat bot
आपका साथी