एस्मा के तहत कर्मियों पर की कार्रवाई वापस लेगी सरकार : विज

जागरण संवाददाता, अंबाला स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि एस्मा के तहत स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि एस्मा के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को सरकार ने वापिस ले लिया है। यदि कोई कर्मचारी सरकार के इन आदेशों से किसी कारणवश वंचित रह गया है, तो भी कार्रवाई वापस ले ली जाएगी। विज अपने आवास पर बहुउद्देश्य स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे थे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 01:49 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 01:49 AM (IST)
एस्मा के तहत कर्मियों पर की कार्रवाई वापस लेगी सरकार : विज
एस्मा के तहत कर्मियों पर की कार्रवाई वापस लेगी सरकार : विज

जागरण संवाददाता, अंबाला

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि एस्मा के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को सरकार ने वापिस ले लिया है। यदि कोई कर्मचारी सरकार के इन आदेशों से किसी कारणवश वंचित रह गया है, तो भी कार्रवाई वापस ले ली जाएगी। विज अपने आवास पर बहुउद्देश्य स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देकर मांग की कि कुछ कर्मचारियों के विरूद्ध अभी भी एस्मा की कार्रवाई वापिस लेने के आदेश लंबित हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी मांगों के प्रति संवेदनशील है। स्वास्थ्य मंत्री से भेंट करने वालों में बहुउद्देश्य स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की प्रधान ओमवती कादियान, महासचिव हरि निवास, संदीप कुंडू, कैशियर संतोष रानी, राजेश कुमार, नफे ¨सह, वीरमति, जगदीश कुमार, समुंद्र ¨सह, वीरेन्द्र ¨सह, रमेश कुमार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी