एसएलसी की अनिवार्यता समाप्त करना गलत कदम

स्कूल लीविग सर्टिफिकेट की अनिवार्यता समाप्त करने के सरकार के कदम का निजी स्कूलों ने विरोध किया है। इसी को लेकर निजी स्कूल की संस्थाओं ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 08:39 AM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 08:39 AM (IST)
एसएलसी की अनिवार्यता समाप्त करना गलत कदम
एसएलसी की अनिवार्यता समाप्त करना गलत कदम

जासं, अंबाला : स्कूल लीविग सर्टिफिकेट की अनिवार्यता समाप्त करने के सरकार के कदम का निजी स्कूलों ने विरोध किया है। इसी को लेकर निजी स्कूल की संस्थाओं ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा है।

प्राइवेट स्कूल एसोसिशन अंबाला के प्रवक्ता रमेश बंसल ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए स्कूल लीविग सर्टिफिकेट की अनिवार्यता समाप्त करना हरियाणा विद्यालय शिक्षा नियमावली में दिए गए प्रावधानों का उल्लंघन है। यह आदेश प्रदेश के सभी निजी विद्यालयों व उसमें पढ़ा रहे लाखों शिक्षकों के प्रति खिलवाड़ है। सरकार के नियम व आदेशों की पालना निजी स्कूल कर रहे हैं। इन आदेशों से निजी विद्यालयों को आर्थिक क्षति होना निश्चित है। आदेशों से अभिभावकों द्वारा अनुचित लाभ लेने की प्रबल संभावनाएं हैं। यदि सरकार निर्णय वापस नहीं लेती है तो जिन विद्यार्थियों की फीस बकाया है उस का भुगतान विद्यार्थियों से करवाए या सरकार खुद करे।

chat bot
आपका साथी