सरकारी स्कूल के टीचर ने बच्चों को पढ़ाने के लिए बनाई वेबसाइट

अंबाला के बराड़ा में जल्द ही टीचर व बच्चों को आनलाइन पढ़ने- पढ़ाने में मिलेगी मदद मिलेगी। बलकार सिंह बराड़ा राज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:18 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:18 AM (IST)
सरकारी स्कूल के टीचर ने बच्चों को पढ़ाने के लिए बनाई वेबसाइट
सरकारी स्कूल के टीचर ने बच्चों को पढ़ाने के लिए बनाई वेबसाइट

फोटो 35 टीचर व बच्चों को आनलाइन पढ़ने- पढ़ाने में मिलेगी मदद बलकार सिंह, बराड़ा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अधोया के एक टीचर ने बच्चों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा देने के लिए एक आनलाइन प्लेटफार्म वेबसाइट/पोर्टल तैयार किया है जोकि टीचरों व बच्चों के शिक्षण कार्य में मददगार साबित होगा। इस वेबसाइट के माध्यम से न केवल बच्चे अपनी कक्षा के सिलेबस को पढ़ सकेंगे बल्कि टीचर भी इसके उपयोग से बच्चों से जुड़कर उन्हें शिक्षित कर सकेंगे। स्कूल के इस अपने आनलाइन प्लेटफार्म के बनने से बच्चे व स्कूल का स्टाफ बहुत खुश है। वेबसाइट का भी विमोचन किया गया

प्रिंसिपल अनीता जैन ने बताया कि वह पिछले काफी समय से ऐसे किसी आनलाइन प्लेटफार्म को तलाश कर रहे थे जिससे बच्चों की पढ़ाई को सुचारू किया जा सके। इस पोर्टल के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि आज एक प्रयास डिजिटल शिक्षा की ओर तथा एक प्रयास स्वच्छ पर्यावरण की ओर वेबसाइट का भी विमोचन किया गया। स्कूल के इस सक्सेस फार यू गु्रप के पोर्टल पर विद्यार्थी अपनी-अपनी कक्षा की पढ़ाई आनलाइन पढ़ सकते हैं और इसकी मदद से परीक्षा भी दे सकते है। इस पोर्टल के संस्थापक व विद्यालय के कंप्यूटर टीचर पवन पराशर ने बताया कि इस पोर्टल पर विद्यार्थी बड़ी आसानी से अपने पाठ्यक्रम को पढ़ सकते है और अध्यापक बड़ी आसानी से आनलाइन परीक्षा ले सकते है। पवन पराशर ने अपनी बेटी यशिका बक्शी के जन्म दिवस पर विद्यालय के सभी उपस्थित बच्चों को एक-एक पौधा और पेन गिफ्ट किया और सभी को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर नरेंदर कुमार, राकेश कुमार, डॉ बलवंत सिंह, तिलक राज, लाभ सिंह , कुलदीप सिंह, महावीर सिंह, वीरभान, संजीव कुमार, मूर्ति देवी व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी