लाभार्थियों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलवाएं

डीसी विक्रम सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में बैठक के दौरान आदर्श ग्राम योजना के तहत अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभ पात्रों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाएं। उन्होंने बताया कि अंबाला लोकसभा सदस्य रतनलाल कटारिया द्वारा शहजादपुर ब्लाक के जटवाड़ को 2021 के लिए आदर्श गांव बनाने के लिये चयनित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 06:30 AM (IST)
लाभार्थियों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलवाएं
लाभार्थियों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलवाएं

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : डीसी विक्रम सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में बैठक के दौरान आदर्श ग्राम योजना के तहत अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभ पात्रों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाएं। उन्होंने बताया कि अंबाला लोकसभा सदस्य रतनलाल कटारिया द्वारा शहजादपुर ब्लाक के जटवाड़ को 2021 के लिए आदर्श गांव बनाने के लिये चयनित किया गया है।

इसके अलावा जिन विभागों द्वारा जो भी कार्य उनके द्वारा किए जाने हैं, विलेज डेवलपमेंट प्लान के तहत उनकी रूपरेखा तैयार करते हुए उसे अपलोड करना सुनिश्चित करें ताकि योजना के तहत इन कार्यों को गांवों में करवाया जा सके। बैठक में सीईओ जिला परिषद जगदीप ढांडा, डीआरओ राजबीर धीमान, डीडीपीओ रेनू जैन, एक्सईएन पंचायती राज नवदीप डांग, डीएचओ अजेश कुमार, सीडीपीओ मिक्षा रंगा, डीपीसी सुधीर कालड़ा, एक्सईएन मार्केटिग बोर्ड जसविन्द्र मलिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

----------------

जिला स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक हुई

डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सीआरएम स्कीम के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यकारिणी कमेटी की बैठक हुई। इसमें जिला स्तरीय कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य सहायक कृषि अभियंता ओम प्रकाश महीवाल, उप कृषि निदेशक डा. गिरीश नागपाल, कृषि विज्ञान केंद्र अंबाला डा. देवेंद्र चहल, पीएनबी लीड बैंक अंबाला परवीन अग्रवाल, डा. श्याम लाल टीए कार्यालय उप कृषि निदेशक ने भाग लिया। फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि मशीनों के लिए जो विभागीय पोर्टल पर आवेदन किया था, उन सभी योग्य व्यक्तिगत एवं समूह किसानों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। ये किसान किसी भी अधिकृत डीलर से मशीन खरीद कर विभागीय पोर्टल पर 9 अक्टूबर तक अपलोड कर सकते है।

----------------- डीसी ने वेयर हाउस का निरीक्षण किया

जासं, अंबाला शहर : कल्पना चावला महिला बहुतकनीकी संस्थान में ईवीएम व वीवीपैट के लिए स्थापित किए गए वेयर हाउस का डीसी विक्रम सिंह ने बुधवार को भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस के गेट पर लगे ताले की सील को अपने समक्ष खुलवाया और निरीक्षण उपरात तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद ताले पर नई सील लगवाई। उन्होंने वेयर हाउस के अंदर रखी ईवीएम मशीनों व वीसी पैट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान यहां पर की गई व्यवस्थाओं जैसे सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र, सिक्योरिटी व अन्य जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी