रेलवे में पक्की नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से 5.10 लाख रुपये की धोखाधड़ी

जागरण संवाददाता अंबाला शहर रेलवे में पक्की नौकरी लगवाने के नाम पर दो युवकों ने सेठी न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 07:59 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 07:59 AM (IST)
रेलवे में पक्की नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से 5.10 लाख रुपये की धोखाधड़ी
रेलवे में पक्की नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से 5.10 लाख रुपये की धोखाधड़ी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : रेलवे में पक्की नौकरी लगवाने के नाम पर दो युवकों ने सेठी नगर में रहने वाली युवती निशा के साथ 5.10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। दोनों युवक युवती के भाई के दोस्त के दोस्त हैं। दोनों आरोपितों ने विश्वास दिलवाया था वह उसे रेलवे में पक्की सरकारी नौकरी दिलवा देंगे। मगर सारे रकम लेने के बाद भी रेलवे में नौकरी नहीं लगवाई। अब जब आरोपितों से राशि वापस मांगी तो टाल मटोल करनी शुरू कर दी। परेशान होने के बाद युवती निशा ने बलदेव नगर थाना पुलिस में इसकी शिकायत दी। पुलिस ने आरोपित राहुल व रवि कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। बहाने से दोनों युवक युवती से लेते रहे रकम

शिकायतकर्ता निशा के मुताबिक वह एमए इंग्लिश व बीएड पास है। भाई हर्षित के दोस्त कर्ण शर्मा के दोस्त रवि कुमार ने बताया कि मेरी मासी का लड़का राहुल रेलवे में नौकरी लगवाता है। इस पर राहुल और रवि ने निशा को कहा वे उसे रेलवे में पक्की नौकरी लगवा देंगे मगर इसपर पांच लाख दस हजार रुपये का खर्च आएगा। इसके बाद दोनों आरोपितों ने उनके घर आकर 40 हजार रुपये फार्म भरने की फीस ली। उसके बाद 70 हजार रुपये, फिर डेढ़ लाख रुपये जोकि डीआरएम ऑफिस के सामने दिये। तब आरोपितों ने बोला वे उसे अब नौकरी का लेटर दे देंगे। मगर कई दिन गुजर जाने के बाद भी नौकरी का कोई लेटर नहीं मिला। इस तरह आरोपितों के पास पांच लाख दस हजार रुपये चले गये। इसके बाद आरोपितों ने उसे रेलवे में ठेकेदार के पास लगवा दिया। तब युवती ने कहा तुम लोगों ने कहा था वे उसे रेलवे में पक्की नौकरी लगवाएं यह तो ठेकेदार की नौकरी है। इसपर युवकों ने कहा अभी उसकी ट्रेनिग चल रही इसके बाद उसकी पक्की नौकरी लग जाएगी इसके बाद युवती निशा को शक हुआ दोनों युवकों ने उसके साथ नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की है।

chat bot
आपका साथी