समाज की पहल, अब पत्थरी का भी दूरबीन से हो सकेगा निश्शुल्क ऑपरेशन

पंचकूला और अंबाला में दूरबीन विधि से हर प्रकार की पत्थरी का निश्शुल्क ऑपरेशन हो सकेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 06:43 AM (IST)
समाज की पहल, अब पत्थरी का भी दूरबीन से हो सकेगा निश्शुल्क ऑपरेशन
समाज की पहल, अब पत्थरी का भी दूरबीन से हो सकेगा निश्शुल्क ऑपरेशन

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : पंचकूला और अंबाला में दूरबीन विधि से हर प्रकार की पत्थरी का निश्शुल्क ऑपरेशन हो सकेगा। इसकी शुरुआत अग्रवाल समाज और जन आरोग्य केंद्र ने जिले से शनिवार को की। इस उद्देश्य से एक कैम्प पुष्पा मोहन गर्ग नर्सिंग होम में लगाया गया। जन सेवा आरोग्य केन्द्र के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि कैम्प में 82 मरीजों का पंजीकरण किया गया है जिनका पत्थरी का आपरेशन किया जाना है। इसमें पित्त और गुर्दे की पत्थरी का दूरबीन से आप्रेशन होगा। ये आप्रेशन शहर वरिष्ठ डॉ.राजीव अग्रवाल, डॉ.संजय अग्रवाल और रोटरी कैंसर अस्पताल की माध्यम से किये जाएंगे। अग्रवाल जन आरोग्य ट्रस्ट पंचकूला के संजय रूंगटा ने बताया कि पहले चरण में 1 हजार आप्रेशन किए जाएंगे। नरेश अग्रवाल ने बताया कि इसके साथ साथ अंबाला और आसपास के क्षेत्र के लोगों को अति विशेषज्ञ चिकित्सकों (सुपर स्पेस्लिस्ट डॉक्टरों) की सुविधाएं बहुत ही मामूली मूल्यों पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। जबकि अग्रवाल जन आरोग्य ट्रस्ट का महज 40 दिन पहले ही गठन किया गया है, लेकिन इसका उदेश्य सेवा का संकल्प है। मौके पर रोटरी कैंसर अस्पताल के चेयरमैन डॉ.जयदेव गुप्ता विशेष रूप से पधारे। डॉ.पुष्पा मोहन, डॉ.मोहन लाल गर्ग, एसएमओ डॉ.विजय बंसल, अनुभव अग्रवाल, रितेष गोयल, प्रेम अग्रवाल, प्रकाश चंद गुप्ता, रत्न लाल, विनोद बंसल, मुकेश एबट, अश्विनी अग्रवाल, राकेश गुप्ता, सुरेन्द्र मोहन मित्तल, चमन अग्रवाल, एमपी गुप्ता, भारत विकास परिषद, माधव नेत्र बैंक, अग्रवाल समाज ट्रस्ट अंबाला और राकेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, अशोक जिन्दल और डॉ.पवन गुप्ता भी उपस्थित रहे।

आरोग्य केंद्र पर उपलब्ध करवाई जा रही सस्ती दवाएं

जन सेवा आरोग्य केन्द्र जिले की जनता के लिए निश्शुल्क चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा। शहर में करीब एक साल से जन औषधि केंद्र पर सस्ती दर पर जेनरिक दवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। लोगों की मांग को देखते हुए एक औषधि केंद्र बलदेव नगर में भी शुरू किया गया है।

chat bot
आपका साथी