अंबाला में कोरोना काल के 450 दिन में 500 मौत

कोरोना काल के 450 दिन में 500 लोगों को मौत के आगोश में ले चुके हैं। आंकड़े बता रहे कि औसतन रोजाना एक मौत हो रही है। पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर ज्यादा जख्म दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:45 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:45 AM (IST)
अंबाला में कोरोना काल के 450 दिन में 500 मौत
अंबाला में कोरोना काल के 450 दिन में 500 मौत

जागरण संवाददाता, अंबाला : कोरोना काल के 450 दिन में 500 लोगों को मौत के आगोश में ले चुके हैं। आंकड़े बता रहे कि औसतन रोजाना एक मौत हो रही है। पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर ज्यादा जख्म दिए हैं। अब हालात सुधरने लगे हैं और रोजाना कोरोना संक्रमितों का ग्राफ दूसरी लहर में 603 में 14 तक आ चुका है। वर्ष 2020 अप्रैल में 1, मई में 1, जून में 1, जुलाई में 13, अगस्त में 16, सितंबर में 59, अक्टूबर में 20, नवंबर में 12 और दिसंबर में 20 मौत के साथ कुल मरने वालों की संख्या 143 रही। जबकि वर्ष 2021 के जनवरी में 1, फरवरी में 1, मार्च में 14, अप्रैल में 80, मई में 239 और जून की 16 तारीख तक 20 मौत के साथ संख्या 346 हो गई। कुल मिलाकर अप्रैल 2020 से 16 जून 2021 तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 500 हो गई।

--------

बॉक्स

बुधवार को कोरोना से एक की मौत

कोरोना की धीमी होती दूसरी लहर में अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों में एक की मौत हो गई। जबकि 14 मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आने के साथ स्वास्थ्य होकर 18 रोगी घर पहुंचे। पॉजिटिव आए मरीजों में अंबाला शहर से 2, शहजादपुर से 3, मुलाना से 2, नारायणगढ़ से 1 और चौड़मस्तपुर से 6 लोग शामिल हैं।

------------------

छावनी में नहीं आया एक भी केस

कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए एकत्र नमूनों की आई रिपोर्ट में बुधवार को राहत भरा साबित हुआ और एक भी केस पाजिटिव नहीं आया। नागरिक अस्पताल छावनी के प्रिसिपल मेडिकल अधिकारी डा. राकेश सहल ने आमजन से कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए कोरोना को लेकर बनाए नियम का पालन करें और मास्क का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक स्थान पर शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें।

chat bot
आपका साथी