फिट इंडिया मूवमेंट : अपने लिए भी निकालें वक्त, तभी रहेंगे सेहतमंद

अंबाला छावनी के एसडी कालेज में आयोजित किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश स्क्रीन पर सुनाया गया पुलिस विभाग सहित स्कूल कालेजों ने भी फिट इंडिया मूवमेंट के तहत किए आयोजन सेहतमंद रहने के दिए टिप्स।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 09:15 AM (IST) Updated:Sat, 31 Aug 2019 06:44 AM (IST)
फिट इंडिया मूवमेंट : अपने लिए भी निकालें वक्त, तभी रहेंगे सेहतमंद
फिट इंडिया मूवमेंट : अपने लिए भी निकालें वक्त, तभी रहेंगे सेहतमंद

जागरण संवाददाता, अंबाला: फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को सेहतमंद रहने का संदेश दिया गया। इसके लिए छावनी के एसडी कालेज में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को सुनाया गया। इसी तरह पुलिस विभाग सहित स्कूल कालेज में भी कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को अपने बिजी शेड्यूल में से अपने लिए भी समय निकालने का आह्वान किया गया। इसके अलावा बृहस्पतिवार को ही खेल दिवस के तौर पर छावनी के जीएमएन कालेज में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की याद में हॉकी मैच भी कराया गया। फिट इंडिया मूवमेंट को जन आंदोलन बनाने की जरूरत : एडीसी

अंबाला : छावनी के एसडी कालेज में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश स्क्रीन पर सुनाया गया। यहां पर एडीसी कैप्टन शक्ति सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रखना है। इसके लिए युवाओं की अहम भूमिका निभानी होगी। इसे जन आंदोलन के रूप में सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है । फिटनेस को दिनचर्या में शामिल करके जीवन में आगे बढऩे के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस दौरान मैराथन दौड़ व हैंडबॉल प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। मैराथन को एसडीएम अंबाला छावनी सुभाष चंद्र सिहाग ने रवाना किया। मैराथन प्रतियोगिता में आशीष कुमार ने पहला, अजय कुमार ने दूसरा तथा विवेक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं लड़कियों में ज्योतिका ने पहला, कल्पना ने दूसरा तथा प्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हैंडबाल मैच बराबरी पर छूटा। इस मौके पर खेल उपनिदेशक अरुण कांत शर्मा, डीआइपीआरओ धर्मवीर सिंह, प्राचार्य डा. राजिद्र राणा, नायब तहसीलदार आत्मप्रकाश, डीआइओ विनय गुलाटी, डा. नवीन गुलाटी आदि मौजूद रहे। राष्ट्रीय प्रतिज्ञा समारोह

अंबाला शहर : जीआरपी लाइन अंबाला शहर में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत राष्ट्रीय प्रतिज्ञा समरोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम में डीएसपी राजकुमार वालिया विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान योग कार्यक्रम भी हुआ, जिसका संचालन सिपाही सुखदीप द्वारा किया गया। कर्मचारियों को फिट रहने का संदेश देने के लिए जीआरपी हरियाणा की ए व बी टीमों के बीच वॉलीबाल मैच भी हुआ। इस मौके पर एएसआई विलायती राम ने मैच का संचालन किया। बच्चों को दिलाई फिटनेस की शपथ

अंबाला शहर : पीकेआर जैन स्कूल अंबाला शहर में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया। इस मौके पर एसडीएम अंबाला शहर डॉ. किरण सिंह, बीईओ सुधीर कालड़ा, प्रिसिपल सुनीता शर्मा मौजूद रहीं। उन्होंने बच्चों को फिट रहने का संदेश व टिप्स दिए। पुलिस कर्मियों ने किया योग

अंबाला शहर : फिट इंडिया मूवमेंट व राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने योग किया। पुलिस लाइन अंबाला शहर में योग व खेल प्रतियोगिताएं हुइं। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने हॉकी, वॉलीाबाल, क्रिकेट, बास्केटबाल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। एडीजीपी अंबाला मंडल आलोक राय व एसपी अभिषेक जोरवाल ने भी खेलों में भाग लिया। एडीजीपी ने कहा कि योग एवं खेलकूद से स्वस्थ शरीर व स्वस्थ दिमाग का विकास होता है। एचएपी कमांडेंट स्मृति चौधरी, डीएसपी मुख्यालय सुलतान सिंह, डीएसपी अंबाला छावनी मनीष सहगल, डीएसपी रामकुमार सहित अन्य मौजूद रहे। मेजर ध्यानचंद की याद में हॉकी मैच, शहर दो गोल से जीता

अंबाला : राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में अंबाला छावनी के जीएमएन कालेज में जिला हॉकी एसोसिएशन द्वारा हॉकी मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान एसोसिएशन के चीफ पैट्रन महिदर सिंह, चेयरमैन राजेंद्र विज भी मौजूद रहे। हॉकी मैच अंबाला शहर व छावनी की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में शहर की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की। मैच काफी रोमांचक रहा, जिसका लोगों ने लुत्फ उठाया। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव एसएस मान, खेल उपनिदेशक अरुणकांत, संगठन सचिव विनोद कुमार, जितेंद्र, गुरमीत, गोल्डी, प्रेस सचिव अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी