आइटीआइ में दाखिले के लिए पहली मेरिट सूची जारी

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला के लिए प्रथम मेरिट सूची जारी हो चुकी है। जिले में सबसे अधिक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर में 1120 सीटों के लिए केवल 626 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। इसी तरह से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला अंबाला शहर एवं भांरनपुर में क्रमश से 306 एवं 203 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 06:30 AM (IST)
आइटीआइ में दाखिले के लिए पहली मेरिट सूची जारी
आइटीआइ में दाखिले के लिए पहली मेरिट सूची जारी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला के लिए प्रथम मेरिट सूची जारी हो चुकी है। जिले में सबसे अधिक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर में 1120 सीटों के लिए केवल 626 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। इसी तरह से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला अंबाला शहर एवं भांरनपुर में क्रमश से 306 एवं 203 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 2987 सीटों के लिए लगभग 1680 अभ्यार्थियों की सूची जारी की गई है। बुधवार को पूरा दिन सभी संस्थानों में पोर्टल पर दाखिला पाने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेज वेरिफिकेशन का कार्य किया गया। अधिक व्यस्त होने के कारण केवल 15 से 20 फीसद अभ्यर्थियों के दस्तावेजों को ही वैरिफाई किया जा सका।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर के प्रधानाचार्य भूपिद्र सिंह सांगवान ने बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है। हर हाल में अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य तय समय सीमा के भीतर कर लिया जाएगा। सभी संस्थानों के कर्मचारी इस कार्य को प्राथमिकता से कर रहे हैं। अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो आवश्यकतानुसार निदेशालय से भी मार्गदर्शन प्राप्त किया जा रहा है।

------- -अंबाला शहर आइटीआइ में इन ट्रेडों में इतनी सीट

आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन-12, कारपेंटर-38, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग मेनटेंस-36, कंप्यूटर आप्रेटर एंड प्रोग्रामिग असिस्टेंट एनसीवीटी-46, कंप्यूटर आप्रेटर एंड प्रोग्रामिग असिस्टेंट एससीवीटी-19, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल 21, इलेक्ट्रीशियन-26, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक-27, फिटर-35, फाउंडरीमैन-12, फाउंडरीमैन डयूल-8, इंफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी सिस्टम मेनटेंस-19, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक-12, लिथो आफसेट मशीन माइंडर-17, मैकिनिस्ट-9, मैकिनिस्ट डयूल-8, मैकेनिक मोटर व्हीकल-29, मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स अप्लाइंसेस-11, मैकेनिक डीजल-12, मैकेनिक डीजल डयूल-12, पेंटर जनरल-11, प्लास्टिक प्रोसेसिग आप्रेटर-23, प्लास्टिक प्रोसेसिग आप्रेटर डयूल-5, प्लंबर-9, रेफ्रीजरेशन एंड एयर-कंडीशनिग टैक्नीशियन-21, सोलर टैक्नीशियन इलेक्ट्रिकल-10, स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटरियल असिस्टेंट इंग्लिश-44, स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटरियल असिस्टेंट हिदी-38, टूल एंड डाइ मेकर प्रैस टूल्स, जिग्स एंड फिक्सचर्स-12, टर्नर-9, वेल्डर-33, वायरमैन-12, इसमें कुल 636 सीट रही हैं। -------------- -महिला आइटीआइ में दाखिला के लिए जारी सूची

आर्किटैक्चरल ड्राफ्ट्समैन-9, सीएचएनएम-19, सीओपीए-37, कास्मेटोलाजी-19, डीटीपीओ-6, ड्राफ्ट्समैन सिविल-12, ड्राफ्ट्समैन मैक.-11, ड्रैस मेकिग-26, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक-1, इंफार्मेशन टैक्नोलाजी-12, मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स अप्लाइंसेस-4, सीयूंग टैक्नोलाजी-20, एसएसए इंग्लिश-31, एसएसए हिन्दी-30, सरफेस ओर्नामेंटेशन टैक्नीक्स-18, मैक. टू एंड थ्री व्हीलर-3, इसमें कुल 258 सीट रही।

chat bot
आपका साथी