सामुदायिक केंद्र में शिफ्ट होगा दमकल कार्यालय

जागरण संवाददाता अंबाला फायर ब्रिगेड की बिल्डिग जर्जर होने के कारण नगर परिषद द्वारा नई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:10 AM (IST)
सामुदायिक केंद्र में शिफ्ट होगा दमकल कार्यालय
सामुदायिक केंद्र में शिफ्ट होगा दमकल कार्यालय

जागरण संवाददाता, अंबाला: फायर ब्रिगेड की बिल्डिग जर्जर होने के कारण नगर परिषद द्वारा नई बिल्डिग का निर्माण कार्य कराया जाना है। निर्माण कार्य से पहले फायर विभाग ऑफिस को शिफ्ट किया जाना है। नगर परिषद और फायर विभाग द्वारा बीसी बाजार इनकम टैक्स ऑफिस के पास सामुदायिक केंद्र की जमीन को देखा गया है। मगर यहां पर गेट छोटा होने के कारण फायर की गाड़ियां अंदर नहीं जा सकती। नगर परिषद द्वारा पहले कम्युनिटी सेंटर के गेट को तोड़कर बड़ा गेट लगाया जाएगा। ताकि फायर की गाड़ियों को अंदर खड़ा किया जा सकें। इसके अलावा बिल्डिग में दफ्तरों की रिपेयरिग का काम भी होना बाकी है। सामुदायिक केंद्र का काम पूरा होने के बाद ही दमकल ऑफिस को शिफ्ट किया जाएगा।

----------------

13 करोड़ से होना है बिल्डिग का निर्माण

नगर परिषद द्वारा 13 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है। इस बजट से पुरान बिल्डिग को तोड़कर नया फायर ब्रिगेड ऑफिस का निर्माण होगा। एमई और नगर परिषद के आला अफसर फायर ब्रिगेड दफ्तर आकर निरीक्षण भी कर गए है। बहुमंजिला ऑफिस बनाने की भी तैयारी की जा रही है।

----------------

फायर ब्रिगेड़ के एफएसओ महिद्र का कहना है कि ऑफिस को इनकम टैक्स ऑफिस के पास सामुदायिक केंद्र में शिफ्ट किया जाना है। नए ऑफिस के निर्माण के लिए कई बार नगर परिषद के अधिकारी पुराने ऑफिस का निरीक्षण भी कर चुके है। सामुदायिक केंद्र में बड़ा गेट लगते है दफ्तर को शिफ्ट कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी