भाई-भाभी व पटवारी पर मिलीभगत कर धोखे से जमीन की वसीयत अपने नाम करवाने का आरोप

जागरण संवाददाता अंबाला शहर बेटे-बहू से परेशान होकर पिता ने ट्रेन के आगे कूद कर ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:16 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:16 AM (IST)
भाई-भाभी व पटवारी पर मिलीभगत कर धोखे से जमीन की वसीयत अपने नाम करवाने का आरोप
भाई-भाभी व पटवारी पर मिलीभगत कर धोखे से जमीन की वसीयत अपने नाम करवाने का आरोप

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : बेटे-बहू से परेशान होकर पिता ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे थी। मगर मरने से पहले पिता ने अपनी सारी संपत्ति बेटी के नाम पर कर दी थी। लेकिन भाई और भाभी को यह रास नहीं आस। आरोप है दोनों ने पटवारी के साथ मिलीभगत कर जमीन की वसीयत को अपने नाम करवा लिया है। परेशान होने के बाद महिला चंद्रकांता शर्मा ने इसकी शिकायत बलदेव नगर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में आरोपित भाई हरविद्र पाल व भाभी दीपिका शर्मा तथा पटवारी राजेश के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

शिकायतकर्ता चंद्रकांता शर्मा के मुताबिक वह पंचकूला के सेक्टर-25 में रहती है। आरोप है मां कर्मावाली का देहांत होने के बाद पिता श्याम लाल उर्फ सुंदर की तबीयत ठीक नहीं रहती थी। ऐसे में भाई हरविद्र पाल ने उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर जबरदस्ती अपने नाम एक वसीयत करवा ली थी और उसके बाद पिता को छोड़ दिया था और यमुनानगर रहने लग गए थे। इसे बाद पिता और ज्यादा बीमार रहने लगे थे। आरोपित पिता को अब गांव धमौली वाली जमीन व बलदेन नगर की जायदाद को बेचने का दबाव बनाने लगे थे। चंद्रकांता के मुताबिक परेशान होने के बाद पिता ने ट्रेन के आगे जान देने से पहले अपनी सारी संपत्ति उसके नाम कर दी थी। शिकायत में चंद्रकांता ने बताया कि भाई हरविद्र पाल ने गांव धमौली वाली जमीन को अन्य लोगों के साथ मिलीभगत करके व धोखाधड़ी करके बिना मर्जी के किसी व्यक्ति को बेच दी। चंद्रकांता का आरोप है उसके भाई-भाभी ने पटवारी राजेश के साथ मिलकर इस जमीन को हड़पी है। आरोप है भाई ने पिता की मृत्यु से पहले ही पटवारी से मिलकर इस जमीन को अपने नाम करवा लिया है।

chat bot
आपका साथी