विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ाने के लिए स्कूलों को दी जाएंगी 51 लाख किताबें

जिले के 771 स्कूलों के विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जिसके चलते इन स्कूलों में 51 लाख रुपये की किताबें आएंगी। इन किताबों से पहली से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थी लाभ उठा सकेंगे। इसका बजट जारी हो गया है। जल्द ही स्कूलों में किताबें पहुंचने लगेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 06:00 AM (IST)
विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ाने के लिए स्कूलों को दी जाएंगी 51 लाख किताबें
विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ाने के लिए स्कूलों को दी जाएंगी 51 लाख किताबें

अवतार चहल, अंबाला शहर

जिले के 771 स्कूलों के विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जिसके चलते इन स्कूलों में 51 लाख रुपये की किताबें आएंगी। इन किताबों से पहली से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थी लाभ उठा सकेंगे। इसका बजट जारी हो गया है। जल्द ही स्कूलों में किताबें पहुंचने लगेंगी।

स्कूलों के पुस्तकालयों में किताबें भेजने के लिए 51 लाख 86 हजार रुपये का बजट रहा है। जिला में 479 प्राइमरी, 137 मिडिल, 64 हाई स्कूल और 91 सीनियर सेकेंडरी स्कूल है। नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के जरिए स्कूलों में किताबें भिजवाई जाएंगी। यह सारी किताबें एनसीईआरटी की रहेंगी।

----- -इस तरह मिलेंगी किताबें

प्राइमरी स्कूलों में 141 पुस्तकों का सेट, मिडिल स्कूलों में 183 पुस्तकों का सेट और सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 43 किताबों के सेट भेजे जाएंगे। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में पुस्तकें पहुंचाई जाएंगी। जिसके बाद उक्त कार्यालय से उपरोक्त पुस्तकों को खंड शिक्षा अधिकारियों व एबीआरसी व बीआरपी के माध्यम से स्कूलों की लाइब्रेरी में पहुंचाया जाएगा।

---- -अंग्रेजी-हिदी समेत साइंस की भी रहेंगी किताबें

प्राइमरी कक्षाओं के लिए अंग्रेजी में फुटर-फलूटर, फ्रोक एंड स्नैक व गिफ्ट आफ गोड टाइटल किताब हैं। हिदी में पंचतारा की कहानियां, होमी जहांगीर भाभा व राष्ट्रीय चेतना की कहानियां सहित अन्य टाइटल शामिल हैं। सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंग्रेजी में काइट्स स्टोरी, साइंस एंड यू, स्टोरी फोर चिल्ड्रन बाय प्रेमचंद, एवरीडे मैथमेटिक्स व वूमेन साइंटिस्ट इन इंडिया टाइटल की पुस्तकें भेजी गई है।

---- -करियर काउंसिलिग में पुस्तकें निभाएंगी अहम भूमिका

स्कूलों की लाइब्रेरी में पहुंचने वाली पुस्तकें करियर काउंसिलिग में अहम भूमिका निभाएंगी। क्योंकि अभी तक विद्यार्थियों को यह तय करना मुश्किल रहता है कि कौन कौन से विषय की पढ़ाई चुने, जो भविष्य में उनके काम आएगी। स्कूल के बाद कोर्स का चयन करना मुश्किल बना रहता था। लेकिन इन किताबों के जरिए विद्यार्थी पहले ही निर्णय ले सकेंगे कि उनका लक्ष्य क्या है और कौन-कौन से विषय की पढ़ाई सही मार्ग का काम करेगी।

------------------

राजकीय स्कूलों में बनी लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें आने वाली हैं। यह किताबें काफी संख्या में आएंगी। कार्यालय में पहुंचने के बाद इन्हें स्कूलों में पहुंचाया जाएगा।

सुधीर कालड़ा, डीसीपी, अंबाला

chat bot
आपका साथी