अंबाला से होते हुए रवाना होगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:10 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:10 AM (IST)
अंबाला से होते हुए रवाना होगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
अंबाला से होते हुए रवाना होगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

जागरण संवाददाता, अंबाला : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। ताकि दूर-दराज के यात्री ट्रेनों से अपने घर आ जा सकें। अंबाला से होकर जाने वाली ट्रेनों की सूची रेलवे ने जारी कर दी है। उधर, फेस्टिवल ट्रेनों में बुकिग में होने लगी है। ट्रेन नंबर 04624-04623 अमृतसर सहरसा द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 21 से 28 नवंबर को सुबह 5:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जालंधर सिटी, लुधियान, अंबाला छावनी, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर आदि स्टेशनों पर ठहरेगी। 02422-02421 जम्मू-तवी अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन जम्मू तवी से शाम 6:10 बजे रवाना होगी। अगले दिन दोपहर 12 बजे पहुंचेगी। किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, राजगढ़, अलवर, गुरुग्राम, दिल्ली छावनी, दिल्ली जंक्शन, करनाल अंबाला आदि स्टेशनों पर ठहराव होगा। 02237-02238 वाराणसी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक चलेगी। यह ट्रेन कठ़आ, पठानकोट, जालंधर छावनी, लुधियान, अंबाला, सहारनपुर आदि स्टेशनों पर ठहराव होगा। 02231-02232 लखनऊ-चंडीगढ़ साप्ताहिक सुपर फास्ट का संचालन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक होगा। 09717-09718 जयपुर-दौलतपुर स्पेशल गांधीनगर, दौसा, राजगढ, अलवर, खैरथल, रेवाडी, झज्जर, रोहतक, जुलाना, जींद, ऊंचाना, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी स्टेशन से होते हुए जाएगी।

chat bot
आपका साथी