पेयजल लाइन में फॉल्ट नहीं ढूंढ पाया विभाग, एक माह से आ रहा गंदा पानी

लालकुर्ती बाजार की दुकानों व सैंकड़ों मकानों की पेयजल में आ रहे गंदे पानी की सप्लाई से जनता परेशान हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 07:00 AM (IST)
पेयजल लाइन में फॉल्ट नहीं ढूंढ पाया विभाग, एक माह से आ रहा गंदा पानी
पेयजल लाइन में फॉल्ट नहीं ढूंढ पाया विभाग, एक माह से आ रहा गंदा पानी

जागरण संवाददाता, अंबाला : लालकुर्ती बाजार की दुकानों व सैंकड़ों मकानों की पेयजल में आ रहे गंदे पानी की सप्लाई से जनता परेशान हो चुकी है। एक माह से मोटर चलाते ही कभी सुबह तो कभी शाम के समय अचानक गंदे पानी की सप्लाई शुरू हो जाती है। जिस कारण इलाके में जल संकट गहरा जाता है। रोजमर्रा के काम के लिए या तो हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है या फिर दूसरी पेयजल लाइन वाले मकानों से पानी भरना पड़ता है। कई बार जलापूर्ति विभाग को शिकायत करने के बाद एक माह भी समस्या ज्यों की त्यों की बनी हुई है। फिर भी अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। क्षेत्रवासी विष्णु शर्मा, संजय गुप्ता, कपिल जैन, बलविद्र सिंह, पीके, राकेश, राजू कनौजिया, राजिद्र अरोड़ा, लीलावती, कमलेश, रानी, उषा का कहना है कि लालकुर्ती बाजार में शर्मा स्वीट्स वाले चौक से लेकर ट्यूबवेल तक यहीं स्थिति बनी हुई है। इस बीच कई बार संबंधित विभाग के कर्मचारी इलाके में खुदाई कर मरम्मत भी कर चुके। अभी तक उन्हें फाल्ट ही नहीं मिल पा रहा। जिस कारण पूरे इलाके में गंदे पानी की सप्लाई से घरों में बदबू का आलम रहता है और बीमारियों फैलने का भी खतरा बना हुआ है। कम से कम अधिकारियों को इलाके का निरीक्षण कर हालातों का जायजा लेना चाहिए। ताकि जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो। जलापूर्ति विभाग जेई जगदीप विर्क का कहना है कि पेयजल लाइन की मरम्मत करवाई गई है। फिर भी गंद पानी की सप्लाई हो रहती है तो उसे दुरुस्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी