फतेहपुर की पंचायत ने दिया पीटीआइ को समर्थन

हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति की ओर से 27वें दिन क्रमिक अनशन रहा। धरने पर बैठे पीटीआइ को फतेहपुर की पंचायत ने अपना समर्थन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 07:42 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 07:42 AM (IST)
फतेहपुर की पंचायत ने दिया पीटीआइ को समर्थन
फतेहपुर की पंचायत ने दिया पीटीआइ को समर्थन

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति की ओर से 27वें दिन क्रमिक अनशन रहा। जहां धरने पर बैठे पीटीआइ को फतेहपुर की पंचायत ने अपना समर्थन दिया, वहीं अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला तीन जिलों के कुछ पीटीआई ज्ञापन देने के लिए पंचकूला में सांसद रतनलाल कटारिया के निवास पर पहुंचे, लेकिन मुलाकात न होने पर पंचकूला भाजपा जिला अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपा गया। इसके अलावा गुरुद्वारा बादशाही बाग में भी शारीरिक शिक्षकों ने अरदास की।

शारीरिक शिक्षा संघर्ष समिति अंबाला अध्यक्ष हरविदर सिंह ने कहा कि 1983 पीटीआइ को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए। 27वें दिन हमीर सिंह रिटायर्ड अध्यापक संघ, जसविदर सिंह जिला प्रधान स्कूल अध्यापक संघ हरियाणा, नरेश पाल जिला उप प्रधान स्कूल अध्यापक संघ, राजीव शर्मा जिला उप प्रधान स्कूल अध्यापक संघ, बलजीत सिंह खंड नारायणगढ़, अमित धीमान स्कूल अध्यापक संघ, अनूप कुमार राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, भगवंत सिंह राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरदेव सिंह राजकीय प्राथमिक संघ, हरबंस सिंह राजकीय प्राथमिक संघ, टहल सिंह राज्य सचिव स्कूल अध्यापक सिंह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर क्रमिक अनशन पर रहे। अनशन सुबह 9 बजे से शाम को 4 बजे तक चला।

1983 पीटीआइ को बहाल करने के लिए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति को संगठनों ने अपना समर्थन दिया। क्रमिक अनशन पर बैठे पीटीआइ को फतेहपुर पंचायत के बलविदर सिंह, रामस्वरूप, राम चन्द्र धीमान, संजीव कुमार पंच, जम कुमार पंच, रुलदा रामपति महिला पंच धरना पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए समर्थन पत्र दिया।

chat bot
आपका साथी