अंबाला नगर निगम हाउस की दूसरी बैठक को लेकर कवायद शुरू

नगर निगम हाउस की दूसरी बैठक के लिए मेयर शक्ति रानी शर्मा ने निगम आयुक्त को पत्र भेजा है। हालांकि निगम की पहली बैठक 18 फरवरी 2021 में हुई थी। इसमें शामिल अधिकांश एजेंडों पर पूरा काम नहीं हो सका। अब दूसरी बैठक को लेकर कवायद शुरू कर दी है। हालांकि मेयर द्वारा लिखित चिट्ठी आयुक्त को नहीं मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:30 AM (IST)
अंबाला नगर निगम हाउस की दूसरी बैठक को लेकर कवायद शुरू
अंबाला नगर निगम हाउस की दूसरी बैठक को लेकर कवायद शुरू

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: नगर निगम हाउस की दूसरी बैठक के लिए मेयर शक्ति रानी शर्मा ने निगम आयुक्त को पत्र भेजा है। हालांकि निगम की पहली बैठक 18 फरवरी 2021 में हुई थी। इसमें शामिल अधिकांश एजेंडों पर पूरा काम नहीं हो सका। अब दूसरी बैठक को लेकर कवायद शुरू कर दी है। हालांकि मेयर द्वारा लिखित चिट्ठी आयुक्त को नहीं मिली है। फिर भी अधिकारी ने बैठक करने की बात कहीं हैं। मालूम हो कि मेयर ने 16 अगस्त की सदन की बैठक के लिए आयुक्त को पत्र लिखा हैं। नगर निगम की पांच महीने बाद सदन की दूसरी बैठक होगी, लेकिन अभी एजेंडों की कापी पार्षदों के पास नहीं पहुंची है। मेयर शक्ति रानी शर्मा ने 16 अगस्त की बैठक के लिए पत्र लिखा है, लेकिन अभी पहली बैठक के एजेंडों पर शत-प्रतिशत काम नहीं हो सका है। वहीं नगर निगम चुनाव होने के बाद हाउस की पहली बैठक को लेकर ही नगर निगम के आयुक्त पार्थ गुप्ता और मेयर शक्ति रानी शर्मा के बीच दूरी नजर आने लगी थी। मेयर द्वारा प्रस्तावित की तारीख पर बैठक नहीं हुई थी। इस सदन की पहली बैठक की तिथि कई बार बदली गई।यहां तक आयुक्त ने एक दिन पहले भी तिथि को बदल दिया था। -------------------

नगर निगम सदन की पहली बैठक का एजेंडा

-नगर निगम ने जून 2018 से 31 दिसंबर 2020 तक दिए विकास कार्यों की निविदाओं और एलाट कार्यों का एग्रीमेंट व वर्क आर्डर की विस्तृत रिपोर्ट

-नगर निगम ने जून 2018 से 2020 में विकास कार्य कब शुरू हुए और कितने समय में खत्म हुआ। इसमें कितने का भुगतान किया।

-नगर निगम ने जून 2018 से वर्ष 2020 तक एलाट विकास कार्यों के आवंटित की निविदाओं में ठेकेदारा ने अभी तक काम शुरू नहीं किया हैं, और कार्य समय सीमा में समाप्त नहीं किया। इस पर विचार-विमर्श

-नगर निगम में जून 2018 से 2020 तक ऐसे कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट। जहां पर एलाट किसी क्षेत्र का कार्य और स्थान को बदल दिया

-नगर निगम जून 2018 से 2020 तक विकास कार्यों के एटिमेंट को रिवाइज किया। किस अधिकारी की अनुमित से रिवाइज किया।

-नगर निगम सीमा में खाली जमीनों का ब्योरा, और नगर निगम की सभी जमीनों का रिकार्ड डिजिटल किया जाए

-सभी निर्वाचित पार्षदों को उनके संबंधित वार्ड में 25 लाख रुपये तक के विकास कार्य कराए जाए

-नगर निगम में सभी प्रकार के विकास कार्यों संबंधित पार्षद के संतुष्टि पत्र प्राप्त करने पर विचार-विमर्श

-शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था पर विचार-विमर्श

-डोर-टू-डोर के लिए आवंटित किए कार्य के एग्रीमेंट और दस्तावेजों की डिटल पर विचार-विमर्श

-नगर निगम सीमा में आने वाली संपत्ति की एनडीसी न होने के बारे में विचार-विमर्श

-नगर निगम सीमा में मानचित्र के विपरीत निर्माण पर विचार-विमर्श

-नगर निगम सीमा में बेसहारा पशुओं के लेकर विचार-विमर्श

-नगर निगम में सभी प्रकार के टेंडर हाउस की अप्रूवल के बिना न लगाए जाए

-सामुदायिक केंद्रों का किराया और संचालन के विषय में विचार-विमर्श

chat bot
आपका साथी