जून में हर रोज कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की हो रही मौत

जागरण संवाददाता अंबाला कोरोना की दूसरी लहर में जून का महीना राहत भरा साबित हुआ। सं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 08:03 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 08:03 AM (IST)
जून में हर रोज कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की हो रही मौत
जून में हर रोज कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की हो रही मौत

जागरण संवाददाता, अंबाला :

कोरोना की दूसरी लहर में जून का महीना राहत भरा साबित हुआ। संक्रमण से मरने वालों की संख्या कम होकर प्रत्येक दिन दो रही, इस तरह जून के चार दिनों में आठ लोगों की मौत हुई। जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 381 रही और संक्रमितों की संख्या 196 हो चुकी है। अस्पतालों में उपचाराधीन दो मरीजों की शुक्रवार को मौत हुई, स्वास्थ्य विभाग ने दोनों शवों का कोविड प्रोटोकाल में अंतिम संस्कार करा दिया। पॉजिटिव आए मरीजों में अंबाला शहर से 10, अंबाला कैंट से 3, शहजादपुर से 6, मुलाना से 9, बराड़ा से 7, नारायणगढ़ से 2 और चौड़मस्तपुर से 8 नए मामले सामने आए हैं। सिविल सर्जन अंबाला ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए लोगों को सजग रहने की आवश्यकता है और बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलने। घर से बाहर निकलते समय शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए मास्क जरुर लगाए रहें।

chat bot
आपका साथी