सीएम विडो पर पहुंची शिकायत के बाद हटाया अतिक्रमण

नगर परिषद अंबाला सदर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की दो शिकायतें पहुंची। शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए डीसी अंबाला ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:15 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:15 AM (IST)
सीएम विडो पर पहुंची शिकायत के बाद हटाया अतिक्रमण
सीएम विडो पर पहुंची शिकायत के बाद हटाया अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, अंबाला : नगर परिषद अंबाला सदर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की दो शिकायतें पहुंची। शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए डीसी अंबाला ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिया। पुलिस फोर्स के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ दलजीत सिंह, इओ अपूर्व कुमार, सचिव राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम छावनी के रंजीतनगर, रामबाग रोड और खटीक मंडी पहुंचकर अवैध निर्माण को गिरा दिया। कार्रवाई का विरोध तो हुआ, लेकिन पुलिस फोर्स की उपस्थिति में विरोध करने वालों की नहीं चली और परिषद ने अपनी कार्रवाई वीडियोग्राफी के साथ की। कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई गई

सीएम विडो पर छावनी के रंजीतनगर और खटीक मंडी में सरकारी जमीन और नाले पर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत पहुंची थी। शिकायत पर डीसी विक्रम सिंह ने तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीसी के निर्देश पर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे नगर परिषद की टीम ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में नगर परिषद के ईओ अपूर्व कुमार और सचिव राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। एक जगह नाले पर अवैध निर्माण करके किचन बनाया गया था, इसी तरह घर से पानी निकासी के रास्ते को अवरुद्ध कर थड़े बना दिए गए थे। इस बारे में लोगों ने नगर परिषद की टीम को किसी तरह की सूचना तक नहीं दी थी। नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण हटाए

इसके अलावा एक शिकायत सीधे नगर परिषद के अधिकारियों के समक्ष पहुंची थी। तीनों अवैध निर्माण को गिराते हुए नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान एमई ब्रांच, जेइ और रेंट ब्रांच के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी