बिजली निगम के कर्मचारियों ने आठ महीने में 504 चोरियां पकड़ी

अंबाला में बिजली निगम ने 8 महीने में 504 जगह पर बिजली चोरी पकड़ी है। इसमें सिटी डिवीजन में 193 घरों में बिजली चोरी मिली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 06:30 AM (IST)
बिजली निगम के कर्मचारियों ने आठ महीने में 504 चोरियां पकड़ी
बिजली निगम के कर्मचारियों ने आठ महीने में 504 चोरियां पकड़ी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: अंबाला में बिजली निगम ने 8 महीने में 504 जगह पर बिजली चोरी पकड़ी है। इसमें सिटी डिवीजन में 193 घरों में बिजली चोरी मिली। जबकि छावनी डिवीजन में 321 मीटरों (घर, दुकान, फैक्ट्री) में बिजली चोरी मिली है। गांव में घरों में कटिया कनेक्शन डालकर बिजली चोरी करते पाए गए तो शहर में मीटर का डिस्प्ले तोड़कर चोरी की जा रही थी। इस दौरान बिजली निगम ने चोरी करने वालों पर जुर्माना भी लगाया है।

मालूम हो कि बिजली निगम की सभी सब-डिवीजन में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए टीम छापेमारी करती है। बिजली निगम की सिटी और छावनी डिवीजन की ओर से अप्रैल से नवंबर तक बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया था। इसमें ब्यायल, केसरी, बराड़ा आदि गांव में बिजली चोरी ज्यादा मिली है। यहां पर 321 मीटरों में बिजली चोरी मिली थी। जबकि शहर के ईस्ट, वेस्ट, मॉडल टाउन और चौड़मस्तपुर डिवीजन में बिजली चोरी कम मिली है। यहां पर 193 मीटरों में बिजली चोरी मिली है। इस संबंध में एसई आरके खन्ना ने बताया कि बिजली निगम का बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है।

--------------

चोरी करने वालों से जुर्माना वसूला

बिजली निगम ने बिजली चोरी करने वालों पर जुर्माना भी लगाया। इसमें बब्याल, केसरी, बराड़ा आदि पर 290.27 लाख रुपये जुर्माना लगाया। इसमें 100.41 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं सिटी डिवीजन में 111.28 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसमें 59.92 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। ---------

हर महीने बिजली चोरी पकड़ी

छावनी डिवीजन

माह चोरी

अप्रैल 0

मई 13

जून 20

जुलाई 43

अगस्त 81

सितंबर 125

अक्तूबर 33

नवंबर 6

सिटी डिवीजन

माह चोरी

अप्रैल ---0

मई ---0

जून ---13

जुलाई ----67

अगस्त ---30

सितंबर ---51

अक्तूबर ---20

नवंबर ---12

chat bot
आपका साथी