बिजली निगम ने दस महीने में 234 घरों में बिजली चोरी पकड़ी

बिजली निगम ने दस महीने में 234 लोगों के घरों में बिजली चोरी पड़ी है। इसमें चौड़मस्तपुर डिवीजन में सबसे ज्यादा बिजली चोरी पकड़ी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:15 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:15 AM (IST)
बिजली निगम ने दस महीने में 234 घरों में बिजली चोरी पकड़ी
बिजली निगम ने दस महीने में 234 घरों में बिजली चोरी पकड़ी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : बिजली निगम ने दस महीने में 234 लोगों के घरों में बिजली चोरी पड़ी है। इसमें चौड़मस्तपुर डिवीजन में सबसे ज्यादा बिजली चोरी पकड़ी गई। मौके पर ही बिजली निगम की टीम ने बिजली चोरी करने वालों पर 126.95 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। इसमें अभी तक 69.16 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

बता दें कि बिजली निगम हर डिवीजन में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाता है। भीषण गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने पर चोरी की घटना भी बढ़ती हैं। इसलिए बिजली निगम की टीम गांव से लेकर शहर में बिजली चोरी करने वालों पर छापेमारी अभियान चलाया जाता है। सिटी डिवीजन में बिजली निगम ने अप्रैल 2020 से लेकर फरवरी 2021 तक 234 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसमें ईस्ट डिवीजन-92, वेस्ट-35, मॉडल टाउन-35 और चौडमस्तपुर डिवीजन में 65 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इस दौरान बिजली निगम ने 126.95 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। बिजली निगम की माने तो गांवों में कुंडी डालकर और बिजली मीटरों में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की घटना ज्यादा मिलती है। इस संबंध में एसडीओ मनोज ग्रेवाल ने बताया कि बिजली निगम का हर डिवीजन में बिजली चोरी वालों के खिलाफ अभियान चलता है।

-----------------

लैब में 6521 बिजली मीटरों की जांच की

अंबाला में बिजली निगम ने लैब में वर्ष 2020 में 6521 बिजली मीटरों की जांच की है। इसमें 323 बिजली मीटरों में बिजली चोरी मिली है। लैब में हर रोज करीब 30 से 35 मीटरों की जांच की जाती है। इस दौरान लैब में बिजली मीटर की वीडियोग्राफी भी की जाती है। जनवरी और फरवरी में सबसे ज्यादा बिजली चोरी मिली है। इसमें जनवरी में 55 और फरवरी में 117 मीटरों में बिजली चारी मिली है। सिटी डिवीजन में पकड़ी गई बजली चोरी डिवीजन---चोरी -----जुर्माना

ईस्ट -----92----62.01

वेस्ट-----42----21.98

मॉडल टाउन----35----23.49

चौड़मस्तपुर ---65----19.47

-नोट- सभी आंकड़े बिजली निगम के लाख में हैं।

chat bot
आपका साथी