नियम134ए : मेरिट लिस्ट में आने के लिए कल होगी परीक्षा, फीस पर है अभी सस्पेंस

शिक्षा नियमावली 134ए के तहत रविवार यानी पांच दिसंबर को परीक्षा होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:01 PM (IST)
नियम134ए : मेरिट लिस्ट में आने के लिए कल होगी परीक्षा, फीस पर है अभी सस्पेंस
नियम134ए : मेरिट लिस्ट में आने के लिए कल होगी परीक्षा, फीस पर है अभी सस्पेंस

जागरण संवाददाता, अंबाला : शिक्षा नियमावली 134ए के तहत रविवार, यानी पांच दिसंबर को परीक्षा होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां कर ली हैं। लेकिन इन सब के बीच फीस को लेकर सस्पेंस रहेगा। विद्यार्थी जिन स्कूलों में पढ़ रहे हैं, वहां ट्यूशन फीस तो दे रहे हैं। जो फीस स्कूल में दी जा चुकी है, उसका क्या होगा, आने वाले महीनों की फीस को लेकर क्या निर्देश हैं, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि 134ए के तहत अभिभावकों ने अपने बच्चों के दाखिला आवेदन को लेकर ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। यही कारण है कि 6888 सीटों पर महज 2837 बच्चे ही परीक्षा में देंगे। यानी आधी सीटों पर भी आवेदन नहीं किए गए हैं। परीक्षा के बाद दस दिसंबर को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। तेरह दिसंबर को पहला ड्रा निकाला जाएगा, जिसके आधार पर विद्यार्थी 15 से 24 दिसंबर तक एडमिशन लिया जा सकेगा। खास है कि साहा ब्लाक में सबसे कम विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

ब्लाक स्तर पर कक्षा अनुसार परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या

अंबाला शहर ब्लाक वन में दूसरी कक्षा से 164, कक्षा तीन से 197, कक्षा चार से 163, कक्षा पांच से 133, कक्षा छह से 119, कक्षा सात से 89, कक्षा आठ से 94, कक्षा 9 से 45 (कुल - 1004)

- अंबाला कैंट ब्लाक से दूसरी कक्षा से 136, कक्षा तीन से 138, कक्षा चार से 117, कक्षा पांच से 95, कक्षा छह से 81, कक्षा सात से 81, कक्षा आठ से 78, कक्षा 9 से 43 (कुल - 769)

- बराड़ा ब्लाक से दूसरी कक्षा से 53, कक्षा तीन से 53, कक्षा चार से 52, कक्षा पांच से 49, कक्षा छह से 40, कक्षा सात से 31, कक्षा आठ से 28, कक्षा 9 से 11 (कुल - 317)

- नारायणगढ़ ब्लाक से दूसरी कक्षा से 96, कक्षा तीन से 116, कक्षा चार से 85, कक्षा पांच से 70, कक्षा छह से 56, कक्षा सात से 41, कक्षा आठ से 34, कक्षा 9 से 22 (कुल - 518)

- साहा ब्लाक से दूसरी कक्षा से 13, कक्षा तीन से 14, कक्षा चार से 15, कक्षा पांच से 17, कक्षा छह से 12, कक्षा सात से 6, कक्षा आठ से 4, कक्षा 9 से 5 (कुल - 96)

- शहजादपुर ब्लाक से दूसरी कक्षा से 20, कक्षा तीन से 30, कक्षा चार से 21, कक्षा पांच से 24, कक्षा छह से 13, कक्षा सात से 12, कक्षा आठ से 6, कक्षा 9 से 9 (कुल - 133) यहां इन कक्षाओं के लिए बने हैं सेंटर

- अंबाला शहर ब्लाक वन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन में दूसरी और चौथी कक्षा के लिए

- अंबाला शहर ब्लाक वन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर में तीसरी, आठवीं और नौवीं कक्षा के लिए

- अंबाला शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर में पांचवीं, छठी और सातवीं कक्षा के लिए

- अंबाला कैंट ब्लाक दो के फरुखा खालसा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबाला कैंट में दूसरी से पांचवीं कक्षा के लिए

- अंबाला कैंट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बकरा मार्केट में छठी से नौवीं कक्षा के लिए

- बराड़ा ब्लाक के पब्लिक ग‌र्ल्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बराड़ा में दूसरी से नौवीं कक्षा के लिए

- नारायणगढ़ के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ में दूसरी से चौथी कक्षा के लिए

- नारायणगढ़ के डीएवी स्कूल नारायणगढ़ में पांचवीं से नौंवीं कक्षा के लिए

- साहा के राजकीय माडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समलहेड़ी में दूसरी से नौवीं कक्षा के लिए

- शहजादपीर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनाना में दूसरी से नौवीं कक्षा के लिए

chat bot
आपका साथी