वशिष्ठनगर में हाईटेंशन की चपेट में आने से नपा कर्मी के दोनों हाथ झुलसे

छावनी के वशिष्ठ नगर में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी इस दौरान हादसा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:30 PM (IST)
वशिष्ठनगर में हाईटेंशन की चपेट में आने से नपा कर्मी के दोनों हाथ झुलसे
वशिष्ठनगर में हाईटेंशन की चपेट में आने से नपा कर्मी के दोनों हाथ झुलसे

जागरण संवाददाता, अंबाला :

छावनी के वशिष्ठ नगर में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे नगर परिषद का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 21 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट इतना तेज था कि उसकी ठोढ़ी और दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान यह हादसा हुआ। आनन-फानन में झुलसे नपा कर्मी सुरेंद्र को नागरिक अस्पताल छावनी के इमरजेंसी में दाखिल कराया गया जहां चिकित्सक उसकी हालत नाजुक बता रहें हैं।

नगर परिषद अंबाला सदर की टीम शिकायत मिलने पर वशिष्ठ नगर शेड को हटाने पहुंची थी। दोपहर करीब एक बजे वशिष्ठ नगर पहुंची टीम अभी शेड को हटा रही थी कि नगर परिषद का चतुर्थ श्रेणी सुरेंद्र हाईटेंशन की चपेट में आ गया। कार्रवाई करने पहुंची टीम के सदस्यों ने बताया कि जैसे ही शेड तोड़ने के लिए शटर उठाने की कोशिश की तो उसे करंट का झटका लग गया।

chat bot
आपका साथी