कोर्ट के आदेश पर खुली डोगरा लैब की सील, स्वास्थ्य विभाग ने लैब सील की थी

जागरण संवाददाता अंबाला शहर कोर्ट के आदेश पर डोगरा लैब की सील खोल दी गई। लैब को स्वा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:19 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:19 AM (IST)
कोर्ट के आदेश पर खुली डोगरा लैब की सील, स्वास्थ्य विभाग ने लैब सील की थी
कोर्ट के आदेश पर खुली डोगरा लैब की सील, स्वास्थ्य विभाग ने लैब सील की थी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर :

कोर्ट के आदेश पर डोगरा लैब की सील खोल दी गई। लैब को स्वास्थ विभाग ने कोरोना संक्रमण की गलत रिपोर्ट देने पर सील किया था। लैब के सील होने पर लैब मालिक कोर्ट की शरण में पहुंच गया था। यहां से पीडित को राहत मिली है। मालूम हो कि शहर के सेक्टर-7 में डोगरा पैथ लैब को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। यहां पर कोविड-19 की रिपोर्ट में खेल किया जा रहा था। यहां पर विदेश जाने वाले लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दी जाती थी। स्वास्थ्य विभाग ने लैब को सील कर दिया है। लैब में कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में तय रेट से ज्यादा लिया जा रहा था। वहीं लैब सील होने पर लैब मालिक कोर्ट की शरण में पहुंचा। हाल ही में कोर्ट ने लैब को खोलने के आदेश दिए थे। इस पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कर्मी भी पहुंचे थे। लैब की सील नहीं खुली थी। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर लैब की सील को खोल दिया है। लैब में जांच के सरकारी रेट तय हैं

आरटीपीसीआर-------499

ट्रूनॉट---------1250

रेपिड एंटीजन किट----500

एंटी बॉडी टेस्ट--------250

chat bot
आपका साथी