लॉकडाउन बेअसर : प्रशासन की नहीं दिखी सख्ती, 3261 मरीज पॉजिटिव, 74 की गई जान

अंबाला में सात दिन का लॉकडाउन प्रशासनिक सुस्ती के बीच बेशक गुजर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:04 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:04 AM (IST)
लॉकडाउन बेअसर : प्रशासन की नहीं दिखी सख्ती, 3261 मरीज पॉजिटिव, 74 की गई जान
लॉकडाउन बेअसर : प्रशासन की नहीं दिखी सख्ती, 3261 मरीज पॉजिटिव, 74 की गई जान

जागरण संवाददाता, अंबाला :

अंबाला में सात दिन का लॉकडाउन प्रशासनिक सुस्ती के बीच बेशक गुजर गया, लेकिन आंकड़ों ने आगे की तस्वीर दिखा दी है। यदि सख्ती न की गई तो आंकड़े और परेशान करने वाले हो सकते हैं। लॉकडाउन के इन सात दिनों में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या जहां 3261 तक पहुंच गई, वहीं इस दौरान 74 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। कोरोना क‌र्फ्यू (रात्रि क‌र्फ्यू) के अंतिम सात दिनों से तुलना करें तो लॉकडाउन में स्थिति बिगड़ी है। इस का सबसे बड़ा कारण जहां पुलिस की सख्ती ज्यादा न होना है, वहीं लोगों द्वारा कोविड गाइडलाइन की पालना न करना भी है। हालांकि लॉकडाउन में रिकवर होने वालों की संख्या में कोई ज्यादा इजाफा नहीं हुआ, लेकिन इलाज दर जहां पर गिरी है, वहीं मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो रही है। आंकड़े बता रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण रे रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में अब और सावधान होने की जरूरत है। आंकड़ों पर नजर मारें तो कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान जब मार्केट ओपन थी, तो आंकड़े कम थे, जबकि लॉकडाउन में यह आंकड़ा बढ़ गया है।

----------------

लॉकडाउन के दौरान सात दिनों में आए केस, इलाज व मृत्यु दर

तिथि मरीज रिकवर मौत इलाज दर मृत्यु दर

3 मई 2021 379 218 10 81.54 1.22

4 मई 2021 608 261 13 80.50 1.24

5 मई 2021 417 258 11 80.16 1.27

6 मई 2021 401 201 07 79.68 1.27

7 मई 2021 408 251 10 79.37 1.29

8 मई 2021 548 269 10 78.69 1.30

9 मई 2021 500 290 13 78.27 1.33

कुल 3261 1748 74

-----------

कोरोना क‌र्फ्यू के अंतिम सात दिनों के दौरान आंकड़ा (अंतिम सात दिन) तिथि मरीज रिकवर मौत इलाज दर मृत्यु दर

26 अप्रैल 2021 338 171 4 83.63 1.06

27 अप्रैल 2021 332 382 9 84.16 1.09

28 अप्रैल 2021 350 204 5 83.71 1.10

29 अप्रैल 2021 487 256 11 82.97 1.12

30 अप्रैल 2021 415 279 9 82.65 1.14

01 मई 2021 364 216 9 82.25 1.16

02 मई 2021 317 200 10 81.98 1.19

कुल 2603 1708 57

--------------------

लॉकडाउन के सात दिनों में इस तरह से बढ़ा संक्रमण

तिथि अंबाला कैंट अंबाला सिटी शहजादपुर मुलाना बराड़ा नारायणगढ़ चौड़मस्तपुर

3 मई 2021 84 170 16 07 15 08 79

4 मई 2021 95 253 67 25 29 27 112

5 मई 2021 102 125 42 55 08 13 72

6 मई 2021 69 131 65 16 13 22 85

7 मई 2021 89 140 30 22 17 10 100

8 मई 2021 90 148 55 68 38 45 104

9 मई 2021 81 123 80 43 39 17 117

कुल 610 1090 355 236 159 142 669

-----------------

कोरोना क‌र्फ्यू के अंतिम सात दिनों में इस तरह रहा आंकड़ा तिथि अंबाला कैंट अंबाला सिटी शहजादपुर मुलाना बराड़ा नारायणगढ़ चौड़मस्तपुर

26 अप्रैल 2021 43 130 27 28 24 15 71

27 अप्रैल 2021 63 157 25 04 01 16 66

28 अप्रैल 2021 70 130 27 26 18 05 74

29 अप्रैल 2021 90 169 52 41 28 30 77

30 अप्रैल 2021 122 148 21 21 08 01 94

1 मई 2021 43 132 54 22 13 35 65

2 मई 2021 68 141 32 21 06 14 35

कुल 499 1099 238 163 98 116 482

------------------

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ने लगा संक्रमण

जिला के शहरी क्षेत्रों में तो कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं, लेकिन इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी इजाफा हो रहा है। अंबाला शहर में संक्रमण सबसे ज्यादा है, जबकि इसके बाद अंबाला कैंट है। इसी तरह चौड़मस्तपुर क्षेत्र से जुड़े गांवों में संक्रमण काफी अधिक है। सूत्रों की मानें, तो कईं गांवों में लोग टेस्ट करवाने तक से कतरा रहे हैं। अब स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में जाकर कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान करेंगी।

chat bot
आपका साथी