तीन महीने के भीतर पूरे होंगे विकास कार्य

अंबाला छावनी में चल रहे करोड़ों के विकास प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद लोगों की बहुत सी समस्याएं कम हो जाएंगी। प्रोजेक्ट में सबसे पहले तीन प्रोजेक्ट चार माह के भीतर पूरे हो जाएंगे। गुड़गुडि़या नाले को पक्का करने के काम 90 फीसद पूरा कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 06:25 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:25 AM (IST)
तीन महीने के भीतर पूरे होंगे विकास कार्य
तीन महीने के भीतर पूरे होंगे विकास कार्य

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला छावनी में चल रहे करोड़ों के विकास प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद लोगों की बहुत सी समस्याएं कम हो जाएंगी। प्रोजेक्ट में सबसे पहले तीन प्रोजेक्ट चार माह के भीतर पूरे हो जाएंगे। गुड़गुडि़या नाले को पक्का करने के काम 90 फीसद पूरा कर लिया गया है। एक माह बाद यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। इसके अलावा मल्टीलेवल पार्किंग का काम भी करीब 80 फीसद पूरा हो चुका है। गाड़ियों के लिए रैंप बनाने का काम बाकी है, जो करीब चार माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा गांधी मैदान में बन रहे साइकिल ट्रैक का काम भी 20 फीसद बचा हुआ है। नगर परिषद तीन महीने के भीतर इन तीनों प्रोजेक्ट को सबसे पहले पूरा करेगी।

मल्टीलेवल पार्किंग का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है। नगर परिषद के अधिकारी जाम की समस्या को देखते हुए पहले इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगे हैं। तीन महीने के भीतर यह प्रोजेक्ट पूरा कर दिया जाएगा। उसके बाद बाजार में खड़े होने वाहनों को यहां पार्किंग में खड़ा किया जाएगा, जिसके बाद जाम से निजात मिल सकेगा।

--------------

सड़कों का रुका काम, बढ़ी परेशानी

अंबाला छावनी में पांच करोड़ से सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन अभी वह रुक गया है। पहले पाइप लाइन और सीवर लाइन डाली जाएगी। उसके बाद ही सड़कों का काम पूरा हो सकेगा। बारह क्रॉस रोड, रेलवे रोड, कबाड़ी बाजार आदि स्थानों की कुछ ही सड़कों का कार्य हो पाया है। बाकी सड़कों का काम अधूरा है। अंबाला छावनी नगर निगम के एक्सईएन विकास धीमान का कहना है कि तीन-चार प्रोजेक्ट तीन महीने के भीतर पूरे कर लिए जाएगे। काम तेजी से चल रहा है।

chat bot
आपका साथी