बच्चों के साथ क्लास में बैठे डिप्टी डीईओ, जांचा शिक्षा का हाल

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन में राष्ट्रीय प्रतिभा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 07:45 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 07:45 AM (IST)
बच्चों के साथ क्लास में बैठे डिप्टी डीईओ, जांचा शिक्षा का हाल
बच्चों के साथ क्लास में बैठे डिप्टी डीईओ, जांचा शिक्षा का हाल

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी करवायी जा रही है। जिसमें दसवीं कक्षा के बच्चों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से विशेष रूप से लगाई जा रही हैं। अतिरिक्त कक्षाओं का रविवार को डिप्टी डीईओ अंबाला सुधीर कालड़ा ने औचक निरीक्षण किया। वे लगभग दस बजे केंद्र में पहुंचते ही कक्षा में बच्चों के साथ ही बैठ गए, उनसे बातचीत की और केंद्र की सभी गतिविधियों का लगभग डेढ़ घंटे तक बारीकी से अवलोकन करते रहे। मौके पर मानसिक योग्यता के प्रश्न हल करा रहे शिक्षक विशाल सिंह के कार्य को जहां उन्होंने प्रशंसनीय माना, वहीं बच्चों की उपस्थिति, उनके प्रीअसेसमेंट टेस्ट रिकॉर्ड और कक्षाओं के पर्यवेक्षण बारे कार्यक्रम प्रभारी जोगेश अरोड़ा को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

बता दें कि आगामी 3 नवंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सरकारी स्कूलों के बच्चों को तैयार करने के लिए शिक्षा विभाग ने इस बार विशेष प्रावधान किया है। इस परीक्षा के लिए चयनित जिला अंबाला के 34 विभिन्न सरकारी स्कूलों के 51 बच्चों की तैयारी के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन में एक मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जहां इन बच्चों को सप्ताहांत पर शनिवार और रविवार के दिन अतिरिक्त कक्षाएं लेकर तैयारी करवाई जाती है।

--

वर्जन

-जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार अब ये अतिरिक्त कक्षाएं 15 अक्तूबर से परीक्षा होने तक प्रतिदिन लगेंगी।

सुधीर कालड़ा, डिप्टी डीईओ, अंबाला

chat bot
आपका साथी