दिवाली पर दमकल की परीक्षा, संसाधनों व कर्मियों की कमी से जूझ रहा विभाग

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : दिवाली का त्योहार दस्तक दे रहा है और इसके साथ दमकल विभा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 11:25 PM (IST)
दिवाली पर दमकल की परीक्षा, संसाधनों व कर्मियों की कमी से जूझ रहा विभाग
दिवाली पर दमकल की परीक्षा, संसाधनों व कर्मियों की कमी से जूझ रहा विभाग

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : दिवाली का त्योहार दस्तक दे रहा है और इसके साथ दमकल विभाग की परीक्षा की घड़ी भी आ गई है। दमकल विभाग पर दिवाली के दौरान सामने आने वाली आग की घटनाओं पर काबू पाने का जिम्मा रहेगा। विभाग के लिए मुश्किल यह है कि वह खुद ही संसाधनों व कर्मियों की कमी से जूझ रहा है। विभाग के पास एक स्टाफ के लिए भी पर्याप्त स्टाफ नहीं है। हालांकि, विभाग ने उपजे हालात में कर्मचारियों की छुट्टियां 30 अक्टूबर से ही रद कर दी हैं। विभाग की गाड़ी शहर के हुडा ग्राउंड, छावनी के गांधी ग्राउंड व नारायणगढ़ में पटाखा स्टाल स्थल पर रहेगी। अलबत्ता शहर में पटाखा स्थल ही नहीं बल्कि आंतरिक सघन आबादी व भीड़भाड़ वाले इलाकों में दमकल की जरूरत ज्यादा रहने वाली है।

विभाग के कंधों पर जिम्मेदारी तो पूरे जिले को सुरक्षित रखने की है लेकिन जिस भवन में कार्यालय चल रहे हैं वहां कर्मचारी खुद भी असुरक्षित हैं। जिले में इस वक्त अधिकारियों व कर्मचारियों के करीब 141 पद स्वीकृत हैं जबकि इनमें से करीब एक तिहाई पदों पर ही कर्मचारी हैं। ज्यादातर पद अनुबंध से भरे गए हैं। मौजूदा स्टाफ के सहारे ही अराउंड द क्लाक ड्यूटी की जाएगी।

उप केंद्र नहीं होने से भगवान भरोसे लाखों की आबादी

- कोर्ट रोड रेलवे फाटक से मानव चौक की दिशा में जंडली तक लाखों की आबादी बसी है। इसी प्रकार बलाना गांव से लेकर नग्गल और नन्यौला तक ग्रामीण इलाके में भी आबादी कम नहीं है। इस आबादी में कहीं भी दमकल का उप केंद्र नहीं है। जब आग की घटना सामने आती है तो फिर गाड़ी पुराने नावल्टी सिनेमा स्थित केंद्र से कालका चौक होते हुए पहुंचती है। तब तक सब स्वाह हो जाता है। बड़ी बात है कि निगम के सदन में प्रस्ताव पास होने के बावजूद उप केंद्र नहीं बन सका।

----------------------------------------

स्वीकृत पद अंबाला शहर अंबाला छावनी नारायणगढ़

कुल पद 52 65 25

डीएफएसओ 1 - -

एफएसओ 1 1 -

सब फायर आफिसर 2 2 1

ली¨डग फायर मैन 5 6 3

आपरे¨टग फायरेमन 42 56 21

---------------------------------------------------------------------

विभाग में भरे गए पदों की वास्तविक स्थिति

पद अंबाला शहर अंबाला छावनी नारायणगढ़

कुल पद 26 24 17

डीएफएसओ 1 - -

एफएसओ - 1 -

ली¨डग फायर मैन 2 नियमित, 1 नियमित 1 अनुबंधित

आपरे¨टग फायरेमन 10 नियमित, 13 अनुबंधित 10 नियमित, 13 अनुबंधित 16 अनुबंधित

----------------------------------------------------

संसाधन अंबाला शहर अंबाला छावनी नारायणगढ़

अग्निशमन गाड़ियां 7 में से 4 चालू हालत में 6 में से 5 चालू हालत में 1 चालू हालत

मोटरसाइकिल 2 1 1

--------------------------

दिवाली पर छुट्टियां रद कर दी गई हैं

- जिला फायर सेफ्टी आफिसर यासीन खान के मुताबिक दिवाली के दौरान आग की घटनाओं से निपटने के लिए कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। जिले में विभाग के पास जितने पद व गाड़ियां होनी चाहिए वह नहीं है। इसके बावजूद अलग अलग पटाखा मार्केट में मार्केट लगते ही गाड़ियां खड़ी कर दी जाएगी। मौजूदा स्टाफ के साथ ही आग की घटनाओं से निपटा जाएगा।

------------------------------

chat bot
आपका साथी