मुलाना में डेंगू की दस्तक, दो मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव

डेंगू के डंक का असर होना शुरू हो गया। मुलाना में अभी तक दो रोगियों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:45 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:45 AM (IST)
मुलाना में डेंगू की दस्तक, दो मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव
मुलाना में डेंगू की दस्तक, दो मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव

संवाद सहयोगी, मुलाना : डेंगू के डंक का असर होना शुरू हो गया। मुलाना में अभी तक दो रोगियों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है। 58 वर्षीय धनराज व 62 वर्षीय पूर्व सरपंच सुनील सहगल बुखार से पीड़ित थे, जब जांच करवाई तो डेंगू की पुष्टि हुई। दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है।

16 अक्टूर को 62 वर्षीय सुनील सहगल को डेंगू की पुष्टि सिविल अस्पताल मुलाना से ही हुई थी। फिलहाल वह एमएम अस्पताल मुलाना में उपचाराधीन है। धनराज की डेंगू पुष्टि साहा की एक निजी लेबोरेटरी से हुई है। स्वास्थ्य विभाग को मुलाना में डेंगू की दस्तक की जानकारी 16 अक्टूबर को हो गई थी बावजूद अभी तक क्षेत्र में एंटी लार्वा दवा का स्प्रे नहीं कराया गया है।

बुखार की चपेट में लोग

मुलाना में करीब 4-5 लोग बुखार की चपेट में बताए जा रहे है। इन सभी का उपचार मुलाना के निजी क्लीनिकों में चल रहा है। बुखार से पीड़ित मरीजों के प्लेटलेट्स घट रहे है। हालांकि कुछ मरीज रिकवर भी हो रहे हैं। वहीं कुछ मरीज अभी भी बुखार की चपेट में है।

वर्जन

मुलाना सीएचसी में डेंगू का एक मरीज ही आया है। अगर किसी भी व्यक्ति में डेंगू के लक्षण पाए गए। तो उन्हें शीघ्र अति शीघ्र उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

- कुलदीप सिंह, एसएमओ मुलाना।

chat bot
आपका साथी