संक्रमितों की मदद को दानवीरों ने खोले पिटारे, कोविड वार्ड में लगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

जागरण संवाददाता अंबाला कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए दानवीरों ने पिटार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:53 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:53 AM (IST)
संक्रमितों की मदद को दानवीरों ने खोले पिटारे, कोविड वार्ड में लगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
संक्रमितों की मदद को दानवीरों ने खोले पिटारे, कोविड वार्ड में लगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

जागरण संवाददाता, अंबाला : कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए दानवीरों ने पिटारे खोलने शुरू कर दिया है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, सैनिटाइजर, मास्क, पीपीई किट सहित आवश्यक दवाओं से लेकर बेड तक दान में पहुंच रहे हैं। दान में मिलने वाली वस्तुओं और दवाइयों को स्वास्थ्य विभाग अपने स्टाक रजिस्टर में दर्ज कर सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था सुधारने के लिए इस्तेमाल कराया जा रहा है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन को नागरिक अस्पताल शहर और छावनी के कोविड वार्डो में मरीजों की सुविधा के लिए लगा दिया गया है। साइंस कंपनी ने 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

गुरुग्राम की इंपीरियल लाइफ साइंस और जींस 2 मी कंपनी ने 4 मई को कोरोना मरीजों के लिए 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान में दिए। राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के छावनी के शास्त्री कालोनी स्थित आवास पर कंपनी के मालिक एसके गुप्ता ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपा था। जिसे सिविल सर्जन कार्यालय अंबाला के अधिकारियों को बुलाकर सौंप दिया गया। अब यह मशीनें सरकारी अस्पताल के कोविड वार्ड में लगा दी गई है। ओमान से भी अंबाला में पहुंची मदद

ओमान में लेक्चरार अंबाला शहर की बेटी पूजा खरबंदा ने कोरोना महामारी में लोगों की मदद के लिए ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, पीपीई किट और मास्क अपने भाई के माध्यम से भेजा है। अंबाला शहर से पूजा के भाई जगदीप सैनी सोमवार को प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज को 100 लीटर सैनिटाइजर, 100 पीपीई किट, 500 मास्क और दस ऑक्सीमीटर सौंपते हुए कहा कि इसे वह जरूरतमंदों में वितरित करा दें। यूएस इंटरप्राइजेज ने भी किया दान

अंबाला की यूएस इंटरप्राइजेज की तरफ से अनिल विज के शास्त्री कालोनी स्थित आवास पर राहुल जैन कोरोना पीड़ितों में वितरित करने के लिए 50-50 ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर और 100 पीपीई किट सौंप चुके हैं। दान स्वरूप मिले यह सभी वस्तुएं अंबाला छावनी के डाक्टर्स को सौंप दिया गया। इसके बाद चिकित्सकों ने होम आइसोलेट मरीजों की मदद के लिए यह सभी वस्तुओं को वितरण आयुष विभाग की टीम के माध्यम से करा दिया। फोटो : 7

कोरोना संक्रमण के इलाज में सहायक जो भी वस्तुएं अथवा दवाएं दान में मिल रही है, उसे स्टाक रजिस्टर में चढ़ाकर सरकारी अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों के लिए कोविड वार्डो में दिए जा रहें हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन में कुछ शहर और छावनी अस्पताल के कोरोना वार्ड में लगाया गया है।

- डा. सुखप्रीत सिंह, कोविड रिपोर्ट के नोडल अधिकारी।

chat bot
आपका साथी