किसानों की पेमेंट देरी से करने के मामले में ब्याज लगाने से आढ़ती खफा

किसानों को देरी से पेमेंट करने के मामले में प्रदेश सरकार की ओर से आढ़तियों पर ब्याज लगाने से आढ़तियों में रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:16 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:16 AM (IST)
किसानों की पेमेंट देरी से करने के मामले में ब्याज लगाने से आढ़ती खफा
किसानों की पेमेंट देरी से करने के मामले में ब्याज लगाने से आढ़ती खफा

जासं, अंबाला शहर : किसानों को देरी से पेमेंट करने के मामले में प्रदेश सरकार की ओर से आढ़तियों पर ब्याज लगाने से आढ़तियों में रोष है। मार्किट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन भारत भूषण अग्रवाल ने कहा कि सरकार के आदेशों के कारण आढ़ती-जमींदार का भाईचारा टूट रहा है। जो कभी एक दूसरे के दुख सुख में साथ देते थे। जब भी जमींदार को रुपये की जरूरत पड़ती थी तभी वह आढ़ती के पास जाता थे और रुपये लेकर जाते थे। अगर किसी भी समय जरूरत पड़ जाती थी तो कभी किसान को दिक्त नहीं आने दी जाती थी।

उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री ने बयान दिया है, इससे आढ़ती नाराज हैं। क्योंकि जिस आढ़ती ने 72 घंटे के बाद जमींदार का रुपया नहीं दिया उनको ब्याज देना पड़ेगा। यह सारा कार्य ऑनलाइन हो गया है जिसका आढ़तियों को पता नहीं है। सरकार की ओर से जमींदारों को रुपया 15 दिन देरी से दिया। सरकार ने आढ़तियों का पैसा 8 महीने में दिया है और अब भी कमीशन बकाया है। उन्होंने बताया कि पार्टी को खड़ा करने के लिए जेल काटी, पुलिस के डंडे खाये, आपात काल पार्टी को बचाने के काम किए।

chat bot
आपका साथी